जेसीआई मि०रीजन बाॅडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का भव्य आयोजन...

जेसीआई मि०रीजन बाॅडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का भव्य आयोजन...



बाराबंकी के उत्कर्ष वर्मा बने मि०रीजन..

लखीमपुर,

जेसीआई लखीमपुर खीरी द्वारा आयोजित जेसी जनसंपर्क सप्ताह के षष्ठं दिवस जेसीआई मि०रीजन बाॅडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का भव्य आयोजन हुआ। अनेक जनपदों से लगभग 56 प्रतिभागियों ने इसमें सहभाग किया। 8 भार वर्गों में प्रतियोगिता हुयी। सभी वर्गों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कड़े मुकाबले और अपने सुडौल शरीर के बलबूते पर बाराबंकी के उत्कर्ष वर्मा ने मि०रीजन का खिताब अपने नाम किया। बेस्ट मैन फिज़िक का खिताब लखनऊ के नदीम अहमद के नाम रहा। लखनऊ की ही स्मिता सिंह को बेस्ट वुमन फीज़िक खिताब से नवाजा गया। इस प्रतियोगिता में आर०एस० फिटनेस जिम के राहुल शर्मा मि०लखीमपुर चुने गये। अमनप्रीत सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुये बेस्ट अतिथि पोजर प्रस्तुत कर सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

प्रतियोगिता कुमार उत्कर्ष की अध्यक्षता, अमित अग्रवाल के संयोजन, राहुल अग्रवाल व रजत शेखर के निर्देशन व अमित मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन में सम्पादित हुयी। मुख्य अतिथि के रूप में विवेक कपूर व विशिष्ट अतिथि उमाशंकर मिश्र कार्यक्रम में शामिल रहे। मुख्य निर्णायक (रेफरी) डा०शरनजीत सिंह, संयुक्त रेफरी अमृत पाल सिंह व जितिन राज रहे। प्रतियोगिता का संचालन अनुभव खन्ना द्वारा किया गया। मोंटी बग्गा की विशेष उपस्थिति रही। होटल कम्फर्ट इन, विनियक राॅयल इनफील्ड व यूनीकार्न गेम जोन द्वारा इस प्रतियोगिता को प्रायोजित किया गया। कार्यक्रम में कुमार उत्कर्ष, ऋतिक साहू, अमित अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, रजत शेखर, अमित मिश्रा, कुलदीप गुप्ता, अमर सिंह, सौरभ वर्मा,कनिष्क बरनवाल, आर्येन्द्र पाल सिंह, दिनेश गुप्ता, डाॅ०राकेश माथुर, अर्जित अग्रवाल, तुषार गर्ग, प्रवीण सलूजा, सचिन अग्रवाल, सोनी गुप्ता, मुक्ति अग्रवाल, आरती सिंह, नैना मेहरोत्रा, अंकित मित्तल, स्पर्श अग्रवाल, शुभम टण्डन, वेदांत गुप्ता के अतिरिक्त भारी तादात में दर्शक मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाईज यूनियन के द्वारा सोनवर्षा कचहरी में विजयी जुलूस सह सभा का आयोजन किया गयापहली बार अपने हाथ से काम करनेवाले कामगारों की जीत हुई है।रत्नेश वर्मा

मोतिहारी रेलवे हेल्थ यूनिट के चिकित्सक डॉक्टर मनीष कुमार समस्तीपुर से आना-जाना करने और हमेशा अनुपस्थित रहने के कारण रेलवे कर्मचारी अशोक कुमार की मौत(सूत्र)

रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय मुख्यालय हाजीपुर में ईस्ट सेंट्रल रेलवे ईम्प्लाइज यूनियन (ECREU) के द्वारा मुख्यालय कर्मचारियों के विभिन्न समस्याएं के संबंध में दिया ज्ञापन