पूरी रात बारिश के बाद जलमग्न हुआ हिंडौन..
पूरी रात बारिश के बाद जलमग्न हुआ हिंडौन..
चारों तरफ पानी ही पानी.. डैम्प रोड पर पहली बार बहुत ज्यादा पानी तो धाकड़ पोठा मे तीन तीन फिट पानी.. कटरा बाजार मे पानी भराव का लेबल 5 फिट तक.. रोडवेज डिपो के सामने सडक पर पानी ही पानी.. मोक्षधाम के सामने सडक पानी मे डूबी, तमाम खेतोँ मे कई कई फिट पानी का भराव.. सीता बाड़ी पानी मे डूबी तो तालाब भी छलका.. तालाब मे पानी का स्तर बढ़ा.. ईदगाह कॉलोनी में हालात बद से बदतर...पानी निकासी के तमाम प्रयास बंद.. प्रशासन बेबस... जयपुर से आये तकनीकी टीम के सदस्य हिंडौन में कल से देख़ रहें हैं पानी भराव के हालात,..आज भी करेंगे पानी निकास के हालातों और उपायों की समीक्षा....
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें