बिजली आउटसोर्सिंग के आउटसोर्स कर्मचारियों का स्थानांतरण न करने, कर्मचारियों को मानक के अनुरूप सुरक्षा उपकरण देने,ई पहचान पत्र देने, परिचय पत्र देने, कार्य से हटाए गए पुष्पेंद्र कुमार मितौली को कार्य पर वापस लेने,आदि बिंदुओं पर सहमति बनी
अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मण्डल लखीमपुर /गोला व उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों के बीच सौहार्दपूर्ण वातावरण में वार्ता सम्पन्न हुई
जिसमें बिजली आउटसोर्सिंग के आउटसोर्स कर्मचारियों का स्थानांतरण न करने, कर्मचारियों को मानक के अनुरूप सुरक्षा उपकरण देने,ई पहचान पत्र देने, परिचय पत्र देने, कार्य से हटाए गए पुष्पेंद्र कुमार मितौली को कार्य पर वापस लेने,आदि बिंदुओं पर सहमति बनी। वार्ता में विभाग के तरफ से अधीक्षण अभियंता लखीमपुर/गोला,अधिशाषी अभियंता मितौली/लखीमपुर प्रथम तथा संगठन की तरफ से हरीश चंद्र यादव प्रदेश संगठन मंत्री,प्रेमपाल प्रजापति मध्यांचल उपाध्यक्ष, ध्रुवकुमार मिश्र जिलाध्यक्ष, अमित कुमार मिश्र जिला महामंत्री ,पंकज कुमार अवस्थी जिला उपाध्यक्ष ,प्रदीप दीक्षित जिला उपाध्यक्ष ,जिला मीडिया प्रभारी विक्रम चन्द्र गांँधी,अतुल खरे मंडल अध्यक्ष गोला आदि पदाधिकारी गण मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें