रियासत कालीन दरवाजे की जर्जर दीवालों से हादसे की आशंका, लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन
रियासत कालीन दरवाजे की जर्जर दीवालों से हादसे की आशंका, लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन
सूरौठ। कस्बे में मरघट तिराहे के पास बाजार में स्थित रियासत कालीन दरवाजे की जर्जर दीवालों से हादसे की आशंका बनी हुई है। दरवाजे की दीवालों की मरम्मत करवाने की मांग को लेकर गुरुवार को लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। लोगों ने प्रशासन से समस्या का अबिलंब समाधान करवाने कीमांग की है। सूरौठ ब्राह्मण समाज के पूर्व अध्यक्ष बाबूलाल पाराशर, हिंडौन देहात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रमोद तिवाड़ी, पिंटू सिंघल, रामोतार पाराशर, शशि शुक्ला, सोनू पाराशर, कल्ली खटीक, भोमेश शर्मा सहित काफी लोग बाजार में एकत्रित हए तथा विरोध प्रदर्शन किया। लोगों ने बताया कि मरघट तिराहे के पास स्थित रियासत कालीन दरवाजे की दीवालें पूरी तरह जर्जर हो गई है जो कभी भी ढह कर बाजार में बड़े हादसे का रूप ले सकती हैं। लोगों ने बताया कि दरवाजे की दीवालों से आए दिन ईट एवं मलबा गिर रहा है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि या तो रियासत कालीन दरवाजे की जर्जर दीवालों की मरम्मत की जाएं या फिर दरवाजे को नेस्तनाबूद किया जाए। लोगों ने बताया कि इस बारे में पूर्व में भी तहसील प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है। पिछले वर्ष तत्कालीन तहसीलदार गजानंद मीणा ने जर्जर दरवाजे का निरीक्षण भी किया था। इसके बावजूद भी अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है। लोगों ने बताया कि यदि जल्द ही दीवालों की मरम्मत नहीं की गई तो बाजार में हादसा घटित हो सकता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें