अजमानी इन्टरनेशनल स्कूल में सी.बी.एस.ई. क्लस्टर चतुर्थ बाॅस्केटबाल टूर्नामेन्ट के दूसरे दिन खेले गए मैच में विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने अपना जौहर दिखाया

 सी.बी.एस.ई. क्लस्टर बाॅस्केटबाॅल चतुर्थ टूर्नांमेन्ट का जलवा बरकरार-



  अजमानी इन्टरनेशनल स्कूल में सी.बी.एस.ई. क्लस्टर चतुर्थ बाॅस्केटबाल टूर्नामेन्ट के दूसरे दिन खेले गए मैच में विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने अपना जौहर दिखाया।

जिसमें अंडर 19 बालिका वर्ग का मुकबला ए.पी.एस. नेहरू रोड और ए.पी.एस. एस.पी. मार्ग के मध्य हुआ। जिसमें ए.पी.एस.स्कूल, एस.पी.मार्ग ने जीत हासिल की। इसी श्रंखला में डी.पी.एस. एलडिको लखनऊ तथा अजमानी इन्टरनेशनल के मध्य मुकाबले में डी.पी.एस.एलडिको ने जीत हासिल की।

अंडर 17 बालिका वर्ग के मैच में कुन्स कैप्स कोलन लखनऊ की छात्राओं ने विजय का रंग बिखेरा।

इसी प्रकार अंडर 14 बालिका वर्ग के अंतर्गत जी.डी. गोयनका लखनऊ ने जीत हासिल की । 

अंडर 19 बालक वर्ग के अंतर्गत फातिमा स्कूल बलरामपुर, रेड - रोज लखनऊ, एस.आर.ग्लोबल ने अपनी विपक्षी टीम को परास्त कर जीत हासिल की। 

अगली श्रंखला अंडर 17 बालक वर्ग में एस.के.डी. लखनऊ, एल.पी.एस. विनम्रखण्ड लखनऊ, ए.पी.एस. कानपुर तथा सेन्ट एक्सवियर बांदा ने विजय का परचम लहराया। जिसमें सेन्ट एक्सवियर बांदा का पार्थ बेस्ट स्कोरर रहा। 

अंडर 14 बालक वर्ग श्रंखला में विद्याज्ञान सीतापुर तथा एम.आर.जयपुरिया बाराबंकी ने अपनी विरोधी टीम को परास्त कर विजय घोष किया।

 इस तरह बुधवार को हुए मैचों में हार और जीत का मिला-जुला रूप नजर आया। तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में गुरूवार को सेमी फाइनल और फाइनल मैच खेला जाएगा। इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री प्रिन्स सलूजा जी सहित संरक्षक श्री सेवक सिंह अजमानी, अध्यक्ष श्री जसमीत सिंह अजमानी, प्रबंध निदेशिका श्रीमती हरविन्दर कौर और प्रबंधक श्री ब्रह्मजीत सिंह अजमानी जी सहित पर्यवेक्षक तथा आफिशियल भी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाईज यूनियन के द्वारा सोनवर्षा कचहरी में विजयी जुलूस सह सभा का आयोजन किया गयापहली बार अपने हाथ से काम करनेवाले कामगारों की जीत हुई है।रत्नेश वर्मा

मोतिहारी रेलवे हेल्थ यूनिट के चिकित्सक डॉक्टर मनीष कुमार समस्तीपुर से आना-जाना करने और हमेशा अनुपस्थित रहने के कारण रेलवे कर्मचारी अशोक कुमार की मौत(सूत्र)

रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय मुख्यालय हाजीपुर में ईस्ट सेंट्रल रेलवे ईम्प्लाइज यूनियन (ECREU) के द्वारा मुख्यालय कर्मचारियों के विभिन्न समस्याएं के संबंध में दिया ज्ञापन