सूरौठ में भागवत कथा के शुभारंभ पर बैंड बाजे के साथ निकाली कलश यात्रा

 हिंडौन सिटी,जिला करौली,

ब्यूरो चीफ विजय कुमार पांडेय


सूरौठ में भागवत कथा के शुभारंभ पर बैंड बाजे के साथ निकाली कलश यात्रा 


 फोटो 

सूरौठ। यहां बयाना मार्ग स्थित उदासी का बाग मंदिर परिसर में सभी कस्बा वासियों के सहयोग से बुधवार को श्रीमद् भागवत कथा भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हुई। बैंड बाजे के साथ निकाली गई कलश यात्रा में काफी संख्या में महिलाएं एवं धर्म प्रेमी लोग शामिल हुए। भक्त मंडल के सदस्य समय माली एवं प्रमोद तिवाड़ी ने बताया कि कलश यात्रा सुबह साढ़े नौ बजे के करीब उदासी का बाग मंदिर से शुरू हुई तथा बस स्टैंड, स्टेशन रोड, मुख्य चौराहे, बाजार एवं प्रमुख मार्गो से होती हुई कथा स्थल पर पहुंची। कलश यात्रा में भागवत आचार्य घनानंद महाराज को सम्मान के साथ निकाला गया। कलश यात्रा में महिलाओं एवं धर्म प्रेमी लोगों ने धार्मिक धुन पर नृत्य किया। कथा के पहले दिन आचार्य घनानंद महाराज ने कहा कि भागवत भगवान का रूप है। भागवत सुनने से मन को शांति तो मिलती है ही साथ ही मोक्ष का मार्ग प्रशस्त होता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाईज यूनियन के द्वारा सोनवर्षा कचहरी में विजयी जुलूस सह सभा का आयोजन किया गयापहली बार अपने हाथ से काम करनेवाले कामगारों की जीत हुई है।रत्नेश वर्मा

मोतिहारी रेलवे हेल्थ यूनिट के चिकित्सक डॉक्टर मनीष कुमार समस्तीपुर से आना-जाना करने और हमेशा अनुपस्थित रहने के कारण रेलवे कर्मचारी अशोक कुमार की मौत(सूत्र)

रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय मुख्यालय हाजीपुर में ईस्ट सेंट्रल रेलवे ईम्प्लाइज यूनियन (ECREU) के द्वारा मुख्यालय कर्मचारियों के विभिन्न समस्याएं के संबंध में दिया ज्ञापन