सांड ने बोला वृद्ध पर जानलेवा हमला, बाजार मे मचा हड़कंप फोटो
आवारा सांड ने बोला वृद्ध पर जानलेवा हमला, बाजार मे मचा हड़कंप फोटो
सूरौठ। कस्बे के मुख्य चौराहे के पास आवारा सांड ने एक 75 वर्षीय वृद्ध पर जानलेवा हमला बोल दिया। जिससे वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। लहुलुहान हालात में वृद्ध रमेश छीपी को हिंडौन के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
कस्बा सूरौठ के बाजार में मिठाई की दुकान करने वाला दुकानदार रमेश छीपी शाम 5 बजे के करीब बाजार में ब्राह्मण धर्मशाला के बाहर लगी प्याऊ में पानी पीने गया था। तभी एक आवारा सांड ने अचानक रमेश छिपी पर हमला बोल दिया जिससे बाजार में हड़कंप मच गया। आसपास के दुकानदारों एवं ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से सांड से वृद्ध को बचाया। हमले से वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया तथा पेट के नीचे गहरे जख्म हो गए। परिजनों ने वृद्ध को हिंडौन के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया। कस्बे के लोगों ने प्रशासन से कस्बा वासियों को आवारा सांडों के आतंक से मुक्ति दिलाने की मांग की है। लोगों ने बताया कि पिछले महीने भी सब्जी मंडी चौराहे पर आवारा सांड के हमले से वृद्ध सूका राम सैनी की मृत्यु हो चुकी है। इसके बावजूद भी प्रशासन ने कस्बे में घूम रहे आवारा सांडों को आबादी से बाहर नहीं पहुंचवाया हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें