ऑल इंडिया गार्ड कॉउन्सिल एवम ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन का संयुक्त धरना - प्रदर्शन
ऑल इंडिया गार्ड कॉउन्सिल एवम ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन का संयुक्त धरना - प्रदर्शन
आज दिनांक:-11 / 09 /2024 दिन बुधवार को *आल इंडिया गार्ड काउन्सिल* के आह्वान पर नरकटियागंज में एकदिवसीय धरना का आयोजन किया गया । इस धरना- प्रदर्शन में ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन के नरकटियागंज शाखा की भी भागीदारी रही । कार्यक्रम का अध्यक्षता करते हुए ईस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के शाखा सचिव अजय गुप्ता ने कहा की ट्रेन मैनेजर का लाइन बक्सा हटाकर उन्हें कुली बनाया जा रहा है साथ ही केंद्र-सरकार द्वारा रेलवे को पूरी तरह से अड्डानी- अम्बानी के हाथो मे देने की तैयारी की जा रही है । ट्रैन- मैनेजर कैटेगरी के विभिन्न मुद्दे जैसे वर्दी अलाउंस , इनिशियल ग्रेड पे - 4200 /- , किलोमीटर , माइलेज भत्ता की बढोत्तरी , RAC -1980 फार्मूला को हु- बहु लागू करने । रनिंग भत्ता को 30% से बढ़ाकर 55% करने के साथ ही और भी बहुत सारे मुद्दे को लेकर धरना दिया गया । सभा को संबोधित करने वालों में सुशील कुमार , आनंद कुमार राजीव रंजन सहाय , जितेंद्र कुमार , रजनीश कुमार सिंह , रवि कुमार , चंदन कुमार यादव , रमण कुमार , प्रवीण ललन , लक्ष्मण राम आदि प्रमुख थे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें