राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए बालिका वर्ग की खो-खो टीम रवाना
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए बालिका वर्ग की खो-खो टीम रवाना
- कोटा के कापरेन में होगी छात्राओं की राज्य स्तरीय खो खो प्रतियोगिता।।
हिंडौन सिटी । 26 सितंबर से बूंदी जिले के कापरेन में आयोजित होने वाली छात्रा वर्ग की राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता के लिए बुधवार को जिले की टीम रवाना हुई। जिसे भारतीय जनता पार्टी की खेड़ा मंडल अध्यक्ष गीता देवी चौधरी ने शुभकामनाओं के साथ विदाई दी ।
उल्लेखनीय की छात्र वर्ग की तृतीय समूह के अंतर्गत खो खो की प्रतियोगिता बूंदी जिले के कापरेन स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के तत्वावधान में आयोजित की जावेगी। गुरुवार से शुरू होने वाली इससे प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए जिले से चयनित मेधावी खिलाड़ी छात्राओं के 17 एवं 19 वर्ष आयु वर्ग के दोनों दल बुधवार को विभाग की प्रक्रिया संपूर्ण होने के बाद रवाना हुए। इस दौरान 17 एवं 19 वर्ष आयु वर्ग दोनों टीमों की सभी 24 खिलाड़ी छात्राओं को लेकर जिले का प्रतिनिधित्व करने के लिए जा रहे शारीरिक शिक्षक रज्जो धोबी, करण सिंह एवं नेमीचंद को भारतीय जनता पार्टी की खेड़ा मंडल अध्यक्ष गीता देवी चौधरी ने जीत की शुभकामनाओं के साथ विदाई दी। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ी छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सभी मेधावी खिलाड़ी छात्राऐ पूरे जोश,हिम्मत और जुनून के साथ अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करें एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जीत हासिल करके जिले का नाम रोशन करें। अपने खेल कौशल के दम पर राजस्थान की टीम में भी अपनी जगह बनावें । इस दौरान मंडल अध्यक्ष जाट ने खिलाड़ियों को जीत की आग्रह शुभकामनाएं ओर कहा कि जीत कर आने के बाद टीम का जोरदार स्वागत किया जावेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें