अजमानी इंटरनेशनल स्कूल में सी.बी.एस.ई. क्लस्टर IV बास्केटबॉल टूर्नामेंट 2024.-25 का भव्य आयोजन-

अजमानी इंटरनेशनल स्कूल में सी.बी.एस.ई. क्लस्टर IV बास्केटबॉल टूर्नामेंट 2024.-25 का भव्य आयोजन-



आज दिनांक 24 सितंबर 2024, को अजमानी इंटरनेशनल स्कूल में सी.बी.एस.ई. क्लस्टर IV बास्केटबॉल टूर्नामेंट 2024-25 का उद्घाटन समारोह हर्षोल्लासपूर्वक शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद श्री उत्कर्ष वर्मा जी तथा समाज सेविका तृप्ति अवस्थी जी को आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर प्रबंधनिर्देशिका श्रीमती हरविंदर कौर, अध्यक्ष महोदय श्री जसमीत सिंह अजमानी, प्रबंधक श्री ब्रह्मजीत सिंह अजमानी एवं संरक्षक श्री सेवक सिंह अजमानी तथा प्रधानाचार्य श्री प्रिंस सलूजा जी, ने सभी का स्वागत व अभिनंदन कर आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सी.बी.एस.ई. क्लस्टर IV बास्केटबॉल टूर्नामेंट के परिचय से हुआ। इसके उपरांत अध्यक्ष महोदय श्री जसमीत सिंह अजमानी, प्रबंधक श्री ब्रह्मजीत सिंह अजमानी तथा मुख्य अतिथि श्री उत्कर्ष वर्मा तथा तृप्ति अवस्थी ने दीप प्रज्वलन कर मां सरस्वती का वंदन किया। साथ ही संगीत शिक्षिकाओं ने सरस्वती वंदना गाकर मां सरस्वती से आशीर्वाद बनाए रखने की प्रार्थना की। अध्यक्ष महोदय श्री जसमीत सिंह अजमानी द्वारा मुख्य अतिथि सांसद माननीय उत्कर्ष वर्मा जी को पुष्पगुच्छ प्रदान कर औपचारिक स्वागत किया गया। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत ने सभी का मन मोह लिया। स्कूल कोऑर्डिनेटर श्रीमती प्रमिला शुक्ला ने उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्कूलों से आए हुए प्रतिभागियों व उनके कोच को शुभकामनाएं दी। संक्षिप्त वक्तव्य में बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उनको आशीष प्रदान किया। इस अवसर पर अजमानी इंटरनेशनल के खेल परिसर में उपस्थित 

विद्या ज्ञान स्कूल-सीतापुर, दिल्ली पब्लिक स्कूल, रायबरेली रोड, लखनऊ, जागरण पब्लिक स्कूल, लखनऊ, पूरनचन्द्र विद्यानिकेतन, कानपुर, सेंट जेवियर्स हाईस्कूल, बांदा, गुरु कृपा डिवाइन ग्रेस पब्लिक स्कूल, बहराइच, सुदिति ग्लोबल एकेडमी, इटावा, एस.डी.पी.एस. इंटरनेशनल स्कूल, ललितपुर, जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल,सीतापुर, एम.आर. जयपुरिया,बाराबंकी, फातिमा स्कूल,बलरामपुर, सेंट मैरी स्कूल, फतेहपुर, अजमानी इंटरनेशनल स्कूल,लखीमपुर, आर्मी पब्लिक स्कूल, झाँसी, रेड रोज एस.आर. सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल विनय खण्ड, लखनऊ, सेठ. आनंदराम जयपुरिया गोल्फ सिटी, लखनऊ, दिल्ली पब्लिक स्कूल, इटावा, आदि 38 स्कूलों के कप्तान ने क्रीडा ध्वज को लेकर अपनी टीम के साथ मार्च पास करते हुए मुख्य अतिथि का अभिवादन किया। सांसद श्री उत्कर्ष वर्मा द्वारा सभी कैप्टन का गर्म जोशी के साथ हाथ मिलाते हुए उत्साह वर्धन किया गया। अजमानी इंटरनेशनल स्कूल की कप्तान आरुषि पटेल ने सभी कैप्टन को शपथ ग्रहण कराई। साथ ही अजमानी के छात्र तथा छात्राओं द्वारा ड्रिल प्रस्तुत के माध्यम से खेल में एकाग्रता तथा जागरूकता का संदेश भी दिया। मुख्य अतिथि श्री उत्कर्ष वर्मा द्वारा खिलाड़ियों को आशीर्वाद देकर सभी को प्रोत्साहित किया गया। मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए अध्यक्ष महोदय ने उनका हार्दिक आभार प्रकट किया। साथ ही सी.बी.एस.ई. बास्केटबॉल क्लस्टर IV के शुभारंभ की घोषणा की गई। समस्त कार्यक्रम प्रधानाचार्य श्री प्रिंस सलूजा के देख-रेख में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सुरभि मिश्रा तथा रिदम शुक्ला द्वारा किया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाईज यूनियन के द्वारा सोनवर्षा कचहरी में विजयी जुलूस सह सभा का आयोजन किया गयापहली बार अपने हाथ से काम करनेवाले कामगारों की जीत हुई है।रत्नेश वर्मा

मोतिहारी रेलवे हेल्थ यूनिट के चिकित्सक डॉक्टर मनीष कुमार समस्तीपुर से आना-जाना करने और हमेशा अनुपस्थित रहने के कारण रेलवे कर्मचारी अशोक कुमार की मौत(सूत्र)

रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय मुख्यालय हाजीपुर में ईस्ट सेंट्रल रेलवे ईम्प्लाइज यूनियन (ECREU) के द्वारा मुख्यालय कर्मचारियों के विभिन्न समस्याएं के संबंध में दिया ज्ञापन