बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने गोचर भूमि के साथ तालाब नहर पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र।
बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने गोचर भूमि के साथ तालाब नहर पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र।
नागदा -विगत कुछ दिनो पहले एक साधु के साथ मारपीट को लेकर संत समाज व संतो के भक्तों द्वारा शहर में कभी पैदल तो कभी वाहन रैली निकाल कर प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए कि साधु के साथ मारपीट करने वाले को सजा तथा उन्हीं के परिवार द्वारा शासकीय गोचर भूमि पर अवैध कब्जा को लेकर शहर में चर्चा का विषय बन गया है।इसी बात को लेकर मप्र शासन कामगार कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सुल्तान सिंह शेखावत द्वारा मुख्यमंत्री के उज्जैन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को एक पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया कि नागदा शहर व उसके आसपास के कई ग्रामीण इलाकों में गोचर भूमि के साथ तालाब नहर पर भी अवैध कब्जा को हटाने की मांग की है।वहीं असंगठित कामगार कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष श्री शेखावत ने एक प्रेस वार्ता भी रखी जिसमें उन्होंने अपने व अपने परिजनों पर शासकीय भूमि पर कब्जा को ग़लत बताते हुए उन्होंने राजनीतिक शुभचिंतकों पर आरोप लगाते हुए किसी भी नेता का नाम लेने से इंकार किया।तथा प्रेस वार्ता में उनके छोटे भाई लक्ष्मण सिंह शेखावत द्वारा साधु के साथ मारपीट पर जब पुछा गया तो उन्होंने कहा कि अगर ग़लत किया है तो न्यायालय उसे सजा देगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें