अजमानी इंटरनेशनल स्कूल में विंटर फीएस्टा का मचा धमाल।

अजमानी इंटरनेशनल स्कूल में विंटर फीएस्टा का मचा धमाल।






गत 22 दिसंबर 2024 अजमानी इंटरनेशनल में धूमधाम से शीतकालीन मेले का आयोजन विंटर फिस्टा के नाम से किया गया। मेले का उद्घाटन स्कूल की प्रबंध  निर्देशिका श्रीमती हरविंदर कौर के कर कमलो द्वारा किया गया इस अवसर पर अध्यक्ष जसमीत सिंह अजमानी,डायरेक्टर ब्रह्मदीप सिंह अजमानी प्रधानाचार्य प्रिंस सलूजा सहित समस्त कोऑर्डिनेटर  उपस्थित रहे। इसमें विभिन्न प्रकार के खाने-पीने और आइसक्रीम सहित कई उपयोगी वस्तुओं के स्टाल लगाए गए। स्कूल की कला अध्यापिकाओ द्वारा स्व निर्मित कलाकृतियां और अन्य डेकोरेशन सामानों को आर्ट गैलरी के नाम से सजाया गया जिसे लोगों ने खूब सराहा और बढ़ चढ़कर खरीदारी करी वही आसरा के बच्चों द्वारा तैयार की गई स्व निर्मित सामग्री ने भी खूब सराहना बटोरी । इसके अतिरिक्त नारी सेवा समिति ने अपना स्टॉल लगाकर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। " हांटेड शो, ट्विन हेड, जिनी,  थ्री मेन लेविटेशन ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया । मेले में स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा  रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। दुबई के तनौरा नृत्य ने लोगों की खूब वाह वाही लूटी। हांटेड शो, ऊंट और घुड़सवारी का लोगों ने खूब लुफ्त उठाया। लोगों ने अजमानी फूड और अजमानी स्वीट्स के स्वाद का आनंद लिया और खूब खरीदारी करी। इस अवसर पर शहर की नामचीन हस्तियों को स्कूल चेयरमैन  जसमीत सिंह अजमानी और डायरेक्टर ब्रह्मदीप सिंह अजमानी ने  विभिन्न क्षेत्रों में किए गए सराहनीय कार्य के लिए शहर की प्रतिष्ठित रत्नों को भी सम्मानित किया ।लोगों द्वारा इस कार्य की खुले दिल से सराहना की गई।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाईज यूनियन के द्वारा सोनवर्षा कचहरी में विजयी जुलूस सह सभा का आयोजन किया गयापहली बार अपने हाथ से काम करनेवाले कामगारों की जीत हुई है।रत्नेश वर्मा

मोतिहारी रेलवे हेल्थ यूनिट के चिकित्सक डॉक्टर मनीष कुमार समस्तीपुर से आना-जाना करने और हमेशा अनुपस्थित रहने के कारण रेलवे कर्मचारी अशोक कुमार की मौत(सूत्र)

रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय मुख्यालय हाजीपुर में ईस्ट सेंट्रल रेलवे ईम्प्लाइज यूनियन (ECREU) के द्वारा मुख्यालय कर्मचारियों के विभिन्न समस्याएं के संबंध में दिया ज्ञापन