महाकुंभ 2025: पहले अमृत स्नान पर 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, मुख्यमंत्री योगी ने दिया संदेश

महाकुंभ 2025: पहले अमृत स्नान पर 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, मुख्यमंत्री योगी ने दिया संदेश



उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शुरू हुए सनातन के सबसे बड़े आयोजन महाकुंभ मेला 2025 की आभा देखते ही बन रही है। महाकुंभ 2025 के पहले अमृत स्नान पर्व पर मंगलवार को 3.50 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। पवित्र संगम में साधु-संत और अखाड़ों के साथ-साथ श्रद्धालुओं ने अमृत स्नान किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले अमृत स्नान के अधिकारिक डुबकी लगाने वालों की संख्या का ऐलान किया है। हालांकि, देर शाम तक श्रद्धालुओं का रेला संगम तट पर पहुंचता दिखाई दे रहा है। ऐसे में इस आंकड़ा के बढ़ने की भी संभावना जताई जा रही है।

मकर संक्रांति के मौके पर पहले अमृत स्नान पर्व के दौरान आसमान से फूलों की बारिश होती रही। महाकुंभ मेला में भाग लेने आए लोग योगी आदित्यनाथ सरकार के इस प्रयास की सराहना करते दिखे। योगी सरकार की ओर से प्रथम अमृत स्नान के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं, साधु-संतों पर हेलीकॉप्टर से फूलों की बारिश कराई गई।


मुख्यमंत्री योगी ने प्रथम अमृत स्नान को आस्था का महासिंधु और एकता का महाकुंभ बताया। उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति के अवसर पर तीर्थराज प्रयागराज में प्रथम अमृत स्नान हुआ। सभी अखाड़ों और घाटों पर पुष्प वर्षा सनातन संस्कृति का वंदन, श्रद्धा का अभिनंदन और आस्था को नमन है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाईज यूनियन के द्वारा सोनवर्षा कचहरी में विजयी जुलूस सह सभा का आयोजन किया गयापहली बार अपने हाथ से काम करनेवाले कामगारों की जीत हुई है।रत्नेश वर्मा

मोतिहारी रेलवे हेल्थ यूनिट के चिकित्सक डॉक्टर मनीष कुमार समस्तीपुर से आना-जाना करने और हमेशा अनुपस्थित रहने के कारण रेलवे कर्मचारी अशोक कुमार की मौत(सूत्र)

रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय मुख्यालय हाजीपुर में ईस्ट सेंट्रल रेलवे ईम्प्लाइज यूनियन (ECREU) के द्वारा मुख्यालय कर्मचारियों के विभिन्न समस्याएं के संबंध में दिया ज्ञापन