राष्ट्रीय बालिका दिवस 2025 My Bharat मेरा युवा भारत के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र संगठन लखीमपुर खीरी के आह्वान पर विकास खण्ड नकहा में मां दुर्गा युवा मण्डल के युवा एवं महिला यूथ के संयोजन में राष्ट्रीय बालिका दिवस 2025 के उपलक्ष्य में एक जनजागरुकता रैली (प्रभात फेरी) नकहा क्षेत्र में निकाली गई।

 राष्ट्रीय बालिका दिवस 2025 My Bharat मेरा युवा भारत के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र संगठन लखीमपुर खीरी के आह्वान पर विकास खण्ड नकहा में मां दुर्गा युवा मण्डल के युवा एवं महिला यूथ के संयोजन में राष्ट्रीय बालिका दिवस 2025 के उपलक्ष्य में एक जनजागरुकता रैली (प्रभात फेरी) नकहा क्षेत्र में निकाली गई। 



इस रैली में नकहा ब्लाक के तीन विद्यालय *सरस्वती ज्ञान मन्दिर जूo हाo स्कूल, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, सुमन आशा पब्लिक स्कूल* के लगभग 500 छात्र छात्राओं ने संयुक्त रूप से सम्मिलित होकर बालिका शिक्षा और संवर्द्धन के लिए क्षेत्र के लोगों को जागरूक किया। रैली में बालिकाओं के विभिन्न रूप भारत माता, रानी लक्ष्मी बाई, रानी दुर्गावती आदि की झांकिया समाज में बेटी के महत्व को दर्शाती दिखीं। मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी नकहा, प्रधानाचार्य श्री विमलेश कुमार वर्मा विजय आचार्य, पूर्व प्रधान श्री श्याम किशोर वर्मा, प्रसिद्ध समाजसेवी श्री राम नरेश सोनी जी, प्रदीप वर्मा जी, श्री रामनरेश प्रधानाचार्य जी ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह जनजागरुकता रैली नकहा के श्री राघवेंद्र मन्दिर प्रांगण से प्रारम्भ होकर नकहा कस्बे सहित, चौराहा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, नकहा मार्केट, पुलिस चौकी होते हुए नकहा ब्लॉक तक पहुंची। नकहा ब्लॉक प्रांगण में रैली का समापन हुआ। इस कार्यक्रम का संचालन अमृता दीक्षित अनु ने किया। कार्यक्रम में जयशंकर गिरी जी, कमलेश यादव जी, ललित शर्मा जी सहित तमाम लोग शामिल रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाईज यूनियन के द्वारा सोनवर्षा कचहरी में विजयी जुलूस सह सभा का आयोजन किया गयापहली बार अपने हाथ से काम करनेवाले कामगारों की जीत हुई है।रत्नेश वर्मा

मोतिहारी रेलवे हेल्थ यूनिट के चिकित्सक डॉक्टर मनीष कुमार समस्तीपुर से आना-जाना करने और हमेशा अनुपस्थित रहने के कारण रेलवे कर्मचारी अशोक कुमार की मौत(सूत्र)

रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय मुख्यालय हाजीपुर में ईस्ट सेंट्रल रेलवे ईम्प्लाइज यूनियन (ECREU) के द्वारा मुख्यालय कर्मचारियों के विभिन्न समस्याएं के संबंध में दिया ज्ञापन