दिनांक 22.01.2025 को भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ के पावन पर्व पर खत्री महिला संगठन के द्वारा चाय,समोसे,ऊनी-वस्त्र,कंबल,टोपे,मोजे आदि का वितरण किया गया।

दिनांक 22.01.2025 को भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ के पावन पर्व पर खत्री महिला संगठन के द्वारा चाय,समोसे,ऊनी-वस्त्र,कंबल,टोपे,मोजे आदि का वितरण किया गया।






यह कार्यक्रम श्री राम चौराहे पर स्थित आर॰आर॰ एंड संस पर श्री रोहित महेन्द्र जी के सहयोग से हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ गुरुकुल के बच्चों के द्वारा परंपरागत तरीके से सनातन धर्म संस्कृति के अनुसार मंत्र उच्चारण कर श्री राम भगवान के पूजन से आरंभ किया गया। 

प्रथम भोग प्रभु श्री राम को लगाया गया।आए हुए गुरुकुल विद्यार्थियों की भी विदाई अध्यक्षा श्रीमती रश्मि महेन्द्र,संरक्षिका श्रीमती सविता चोपड़ा,सचिव श्रीमती कविता शेखर व समस्त सदस्यों के द्वारा की गई।तत्पश्चात सामान वितरण का कार्यक्रम शुरू किया गया,इस कार्यक्रम में सभी सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा।विशेष सहयोग कार्यकारिणी सदस्या श्रीमती रचना बेरी जी का रहा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाईज यूनियन के द्वारा सोनवर्षा कचहरी में विजयी जुलूस सह सभा का आयोजन किया गयापहली बार अपने हाथ से काम करनेवाले कामगारों की जीत हुई है।रत्नेश वर्मा

मोतिहारी रेलवे हेल्थ यूनिट के चिकित्सक डॉक्टर मनीष कुमार समस्तीपुर से आना-जाना करने और हमेशा अनुपस्थित रहने के कारण रेलवे कर्मचारी अशोक कुमार की मौत(सूत्र)

रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय मुख्यालय हाजीपुर में ईस्ट सेंट्रल रेलवे ईम्प्लाइज यूनियन (ECREU) के द्वारा मुख्यालय कर्मचारियों के विभिन्न समस्याएं के संबंध में दिया ज्ञापन