कड़ाके की शीतलहर में जेसीआई लखीमपुर ने कम्बल वितरित कर मानव सेवा की अलख जगाई...
कड़ाके की शीतलहर में जेसीआई लखीमपुर ने कम्बल वितरित कर मानव सेवा की अलख जगाई...
लखीमपुर,
अन्तर्राष्ट्रीय व्यक्तित्व विकास एवं समाजसेवी संगठन जेसीआई लखीमपुर खीरी द्वारा शीतलहर से बचाव के लिए कम्बल वितरित करके अपने ध्येय वाक्य "मानवता की सेवा जीवन का सर्वोत्तम कार्य है" को चरितार्थ किया। "ब्रिंग बैक दि स्माइल" कार्यक्रम के तहत संस्थाध्यक्ष शुभम टण्डन के नेतृत्व में देर रात सड़को का भ्रमण करते हुये ठंड से निजात दिलाने के उद्देश्य से कम्बल वितरित करने का कार्यक्रम चलाया गया। इससे दर्जनों की तादाद में लोग लाभान्वित हुये। इस समाजसेवी मुहिम में अध्यक्ष शुभम टण्डन के साथ राममोहन गुप्त, कुमार उत्कर्ष, विश्वास सेठ, लव पुरी, सचिन अग्रवाल, पूजा पुरी, नैना मेहरोत्रा, योगेश जोशी, अमर सिंह, कनिष्क बरनवाल, स्पर्श अग्रवाल, अंकित मित्तल, राहुल माथुर, रजत शेखर, राहुल अग्रवाल, सौरभ गुप्ता, अर्चित महेन्द्र, आलोक शुक्ला, कुशाग्र अग्रवाल, सुमित शर्मा व दिलीप बरनवाल आदि संस्था सदस्यों की सक्रिय सहभागिता रही। उक्त जानकारी संस्था के मीडिया प्रभारी पूर्वाध्यक्ष आर्येन्द्र पाल सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से प्रदान की।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें