नकहा ब्लाक सभागार में महिला मंगल दल की संयोजिका अमृता दीक्षित "अनु" के संयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

राष्ट्रीय बालिका दिवस 2025 राष्ट्रीय बालिका दिवस एवं उत्तर प्रदेश दिवस 2025 के उपलक्ष्य में आज दिनांक 24 जनवरी 2025 को नकहा ब्लाक सभागार में महिला मंगल दल की संयोजिका अमृता दीक्षित "अनु" के संयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।





 इस कार्यक्रम में नकहा ब्लाक के अलग-अलग गांव से आए हुए लगभग 50 से अधिक बच्चों ने अपने एकल सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसमें नित्य, विधान, राज ,रमन, इशिका पीहू ज्योति माही सूर्यांश और अर्पित वर्मा आदि इन कार्यक्रमों में शास्त्रीय नृत्य, लोक नृत्य (एकल), शास्त्रीय संगीत (एकल गायन व वादन) लोक संगीत गायन, एकल काव्य पाठ आदि विभिन्न विधाओं का समन्वय रहा। कार्यक्रम में निर्णायक मंडल द्वारा 10 सर्वश्रेष्ठ विजेताओं को चुना गया। सभी प्रतिभागियों को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि प्रति वर्ष 24 जनवरी 2025 को राष्ट्रीय बालिका दिवस एवं उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस मनाया जाता है। इसी कड़ी में नकहा क्षेत्र के युवाओं द्वारा पिछले 11 वर्षों से यह बालिका दिवस कार्यक्रम मनाया जा रहा है, इस वर्ष यह कार्यक्रम महिला मंगल दल नकहा के संयोजन में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी श्रीमान भूपेश पांडे जी, विशिष्ट अतिथि डॉ. रुचि रानी गुप्ता जी, शिवांगी जी सचिन जी, अरविंद ओझा जी, पंकज जायसवाल बजरंगी, कवि अनुराग अश्रे, श्याम किशोर वर्मा, विमलेश कुमार वर्मा( विजय आचार्य जी), राम नरेश सोनी, प्रदीप वर्मा, अजय मनार, दुर्गा प्रसाद नाग, लवकुश शुक्ला सहित बहुत से गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाईज यूनियन के द्वारा सोनवर्षा कचहरी में विजयी जुलूस सह सभा का आयोजन किया गयापहली बार अपने हाथ से काम करनेवाले कामगारों की जीत हुई है।रत्नेश वर्मा

मोतिहारी रेलवे हेल्थ यूनिट के चिकित्सक डॉक्टर मनीष कुमार समस्तीपुर से आना-जाना करने और हमेशा अनुपस्थित रहने के कारण रेलवे कर्मचारी अशोक कुमार की मौत(सूत्र)

रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय मुख्यालय हाजीपुर में ईस्ट सेंट्रल रेलवे ईम्प्लाइज यूनियन (ECREU) के द्वारा मुख्यालय कर्मचारियों के विभिन्न समस्याएं के संबंध में दिया ज्ञापन