फ्रेंड्स महिला क्लब ने मनाया नव वर्ष मिलन समारोह

 फ्रेंड्स महिला क्लब ने मनाया नव वर्ष मिलन समारोह।



हिंडौन सिटी,जिला करौली,

रिपोर्टर विजय कुमार पांडेय,


 फ्रेंड्स महिला क्लब की संस्थापिका (अध्यक्ष)सपना गोयल ने बताया क्लब की महिलाओं ने नए साल के आगमन की खुशी में किट्टी पार्टी का आयोजन किया गया, कार्यक्रम की शुरुआत फन गेम्स के साथ शुरू की गई। इस दौरान डांस, पासिंग गेम, वेल कम नव वर्ष खास रही। इसके बाद बारी आई रैंप वाक की।

हर कोई इस दौरान सेलिब्रिटी की फीलिग लेती दिखी। 

सपना गोयल ने कहा कि हर माह क्लब का उद्देश्य होता है कि कोई न कोई अलग थीम पर किट्टी पार्टी की जाए सभी मेंबर्स ने खूब मस्ती की ओर सभी मेंबर्स ने सरप्राइज गिफ्टस हासिल किए, वहीं खाने-पीने के साथ-साथ गपशप का मजा भी लिया। कुल मिलाकर यह दिन मस्ती और मनोरंजन भरा रहा। 

कार्यक्रम में रुचि जैन,मीना पोरवाल, अंजना अरोड़ा, सुशीला पिपलानी, भगवती तल्यहानी, नीलम कौर,उमा कुशवाह, जागृति कालरा आदि महिलाएं मौजूद रही।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाईज यूनियन के द्वारा सोनवर्षा कचहरी में विजयी जुलूस सह सभा का आयोजन किया गयापहली बार अपने हाथ से काम करनेवाले कामगारों की जीत हुई है।रत्नेश वर्मा

मोतिहारी रेलवे हेल्थ यूनिट के चिकित्सक डॉक्टर मनीष कुमार समस्तीपुर से आना-जाना करने और हमेशा अनुपस्थित रहने के कारण रेलवे कर्मचारी अशोक कुमार की मौत(सूत्र)

रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय मुख्यालय हाजीपुर में ईस्ट सेंट्रल रेलवे ईम्प्लाइज यूनियन (ECREU) के द्वारा मुख्यालय कर्मचारियों के विभिन्न समस्याएं के संबंध में दिया ज्ञापन