IkmG टीम लखीमपुर के द्वारा संस्कार भारती के शिशुओं का किया गया दंत परीक्षण शिविर

IkmG टीम लखीमपुर के द्वारा संस्कार भारती के शिशुओं का किया गया दंत परीक्षण शिविर










आज दंत चिकित्सा शिविर सरस्वती शिशु मंदिर विद्या भारती द्वारा संचालित संस्कार भर्ती की दोनों शाखाओं और स्कूल के बच्चों के साथ लगाया गया


शहर के वरिष्ठ दंत चिकित्सक डॉ प्रदीप टंडन जी द्वारा 75 बच्चो को दांत के स्वास्थ और स्वच्छता के बारे मे जानकारी दी गई ,बच्चो ने बड़े ही उत्साह से इस शिविर में भाग लिया 

बच्चो को टूथ पेस्ट , ब्रश ओर सर्दी को देखते हुए गर्म टोपी विस्तृत की गई

स्कूल के प्रधानाचार्य और वहां के स्टाफ ने भरपूर सहयोग दिया , स्कूल की तरफ से वहां पहुंचे सभी सदस्यों ओर डॉ प्रदीप टंडन जी को गिफ्ट दे कर सम्मानित किया गया

IkmG टीम के द्वारा भी डॉ प्रदीप टंडन जी को स्मृति चिन्ह पौधे☘️🪴 के रूप में दिया गया

कार्यक्रम में अध्यक्ष अंजुल जलोटा के साथ सहयोगी टीम सदस्य रजनी टंडन जी , नीता चोपड़ा जी, इति कपूर, नूपुर महेन्द्र और श्वेत धवन उपस्थित रहे 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाईज यूनियन के द्वारा सोनवर्षा कचहरी में विजयी जुलूस सह सभा का आयोजन किया गयापहली बार अपने हाथ से काम करनेवाले कामगारों की जीत हुई है।रत्नेश वर्मा

मोतिहारी रेलवे हेल्थ यूनिट के चिकित्सक डॉक्टर मनीष कुमार समस्तीपुर से आना-जाना करने और हमेशा अनुपस्थित रहने के कारण रेलवे कर्मचारी अशोक कुमार की मौत(सूत्र)

रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय मुख्यालय हाजीपुर में ईस्ट सेंट्रल रेलवे ईम्प्लाइज यूनियन (ECREU) के द्वारा मुख्यालय कर्मचारियों के विभिन्न समस्याएं के संबंध में दिया ज्ञापन