अजमानी इंटरनेशनल स्कूल परिसर में अजमानी किडजी के नवीनीकरण एवं किडजी ग्रेड-1 के उद्घाटन समारोह का आयोजन धूमधाम से संपन्न हुआ।

 अजमानी किडजी ने बिखेरा जलवा

…………………………………..





आज दिनांक 29 मार्च 2025 को अजमानी इंटरनेशनल स्कूल परिसर में अजमानी किडजी के नवीनीकरण एवं किडजी ग्रेड-1 के उद्घाटन समारोह का आयोजन धूमधाम से संपन्न हुआ। इस अवसर पर किडजी के बच्चों के मध्य परीक्षा फल एवं पुरस्कार वितरण भी किया गया तथा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले नन्हे बच्चों को विशेष सम्मान से सम्मानित कर सभी का उत्साह वर्धन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्री गोपाल अग्रवाल (प्रेसिडेंट श्री अग्रवाल मारवाड़ी ठाकुर द्वारा कमेटी) और विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री राममोहन गुप्ता (प्रेसिडेंट अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन) तथा श्रीमती पूनम मित्तल (प्रेसिडेंट अग्रवाल महिला संघ) उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में शिक्षा के स्तर में किडजी के महत्व को बताते हुए बच्चों के बेहतर विकास की पहल की तथा सभी बच्चों को स्नेह और आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर अध्यक्ष महोदय श्री जसमीत सिंह अजमानी जी, प्रबंध निदेशिका श्रीमती हरविंदर कौर जी, प्रबंधक श्री ब्रह्मजीत सिंह अजमानी जी तथा प्रधानाचार्य श्री प्रिंस सलूजा जी भी उपस्थित रहे। प्रबंध निदेशिका श्रीमती हरविंदर कौर ने सभी का आभार प्रकट किया। समस्त कार्यक्रम प्रधानाचार्य श्री प्रिंस सलूजा जी की देखरेख में संपन्न हुआ ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाईज यूनियन के द्वारा सोनवर्षा कचहरी में विजयी जुलूस सह सभा का आयोजन किया गयापहली बार अपने हाथ से काम करनेवाले कामगारों की जीत हुई है।रत्नेश वर्मा

मोतिहारी रेलवे हेल्थ यूनिट के चिकित्सक डॉक्टर मनीष कुमार समस्तीपुर से आना-जाना करने और हमेशा अनुपस्थित रहने के कारण रेलवे कर्मचारी अशोक कुमार की मौत(सूत्र)

रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय मुख्यालय हाजीपुर में ईस्ट सेंट्रल रेलवे ईम्प्लाइज यूनियन (ECREU) के द्वारा मुख्यालय कर्मचारियों के विभिन्न समस्याएं के संबंध में दिया ज्ञापन