आज दिनांक 20 मार्च 2025 दिन गुरुवार को ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लाईज युनियन की 17 वॉ स्थापना दिवस सह कर्मचारी जागरूकता सम्मेलन अंबेडकर संस्थान समस्तीपुर में किया गया
ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लाईज युनियन ECREU पंजीयन सं- 4065
आज दिनांक 20 मार्च 2025 दिन गुरुवार को ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लाईज युनियन की 17 वॉ स्थापना दिवस सह कर्मचारी जागरूकता सम्मेलन अंबेडकर संस्थान समस्तीपुर में किया गया। जिसमें ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लाईज युनियन के संस्थापक सदस्य सह पुर्व केन्द्रीय अध्यक्ष कॉ ए एन पटेल ने दीप प्रज्वलित कर उदघाटन किया।कॉ बी एन चौधरी पूर्व जनरल सेक्रेटरी एसमा ने NPS -UPS को कर्मचारी हित में नहीं बताया
उनके द्वारा बताया गया कि जल्द ही पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल कि जायगी।जोनल संयुक्त सचिव कॉ रत्नेश कुमार वर्मा ने बताया कि पूंजीवाद और उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए चार नए श्रम कानून का गठन किया गया है। देश में अबतक 29 श्रम कानून को चार नए श्रम कानून बना दिए गए हैं।देश कि सरकार पार्ट पार्ट मे रेलवे को निजीकरण क़े तरफ धकेल रही हैं। 1924 से लागु रेल बजट को आनन फानन मे 2016 मे पूरी तरह से बंद कर दिया गया।* *ज़ोनल संगठन सचिव कॉ चंदन कुमार यादव ने बताया रेलवे का निजीकरण, NPS/UPS देश हित, कर्मचारी हित में नहीं है।इस सम्मेलन में रेल कर्मचारीयों के प्रति* *जागरूकता, रेलवे कर्मचारी को मिलने वाली सुविधाओं ,सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई*।
*कार्यक्रम मे AISMA क़े कामरेड ए •एन •पटेल जी को और कामरेड बी • एन • चौधरी जी को समस्तीपुर ECREU क़े मण्डल अध्यक्ष मिथिलेश ठाकुर क़े द्वारा फूल माला और वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।श्री ए •एन •पटेल जी ने कहा कि रेलवे मे कर्मचारियों कि भारी कमी क़े चलते हीं कर्मिगण लगातार रन -ओवर होगा रहे हैं।इस कार्यक्रम के मंच का संचालक कॉ संजीव कुमार मिश्र मंडल मंत्री ने किया। स्वागत भाषण कॉ रत्नेश कुमार वर्मा जी ने किया। अध्यक्षता कॉ मिथिलेश ठाकुर मंडल अध्यक्ष ने किया ।* *समापन भाषण कामरेड उमाशंकर चौपाल ने किया।इस कार्यक्रम को सम्बोधित करनेवालों में शशि रंजन कुमार मंडल मंत्री एससी एसटी एसोसिएशन,रिषिकेश कुमार, कैलाश पासवान, अविनाश कुमार, अशोक कुमार, संतोष कुमार मिश्रा,दिलीप ठाकुर, दीपक कुमार सिंह,संतोष कुमार यादव,उमेश यादव, नवनीत कुमार, चंद्रप्रकाश, फुलेंद्र पासवान, विपीन कुमार,अजय गुप्ता,मनोज कुमार साह, राकेश पासवान , सुभाष पासवान आदि प्रमुख थे तथा इसमें सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित थे।*
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें