भारत विकास परिषद के नैमिष प्रान्त की संस्कृति शाखा लखीमपुर खीरी का वार्षिक चुनाव संपन्न... एडवोकेट आर्येन्द्र पाल सिंह ने तीसरी बार थामी कमान
भारत विकास परिषद के नैमिष प्रान्त की संस्कृति शाखा लखीमपुर खीरी का वार्षिक चुनाव संपन्न...
एडवोकेट आर्येन्द्र पाल सिंह ने तीसरी बार थामी कमान
लखीमपुर,
भारत विकास परिषद नैमिष प्रांत की "संस्कृति शाखा" लखीमपुर खीरी का 2025-26 सत्र का वार्षिक चुनाव नौरंगाबाद स्थित शाखा के संस्थापक अध्यक्ष एडवोकेट आर्येन्द्र पाल सिंह के आवास पर बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस चुनाव के पर्यवेक्षक नैमिष प्रांत के प्रकल्प संयोजक विनोद तोलानी रहे।
भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद के चित्रों पर माल्यार्पण के साथ शुरू हुए इस चुनाव कार्यक्रम में सर्वसम्मति से संस्कृति शाखा के संस्थापक अध्यक्ष एडवोकेट आर्येन्द्र पाल सिंह को तीसरी बार करतल ध्वनि के बीच शाखा अध्यक्ष के रूप में चुना गया। इसी प्रकार सचिव के रूप में एडवोकेट अरविंद कुमार मिश्रा, कोषाध्यक्ष के रूप में राज शेखर, उपाध्यक्ष पद पर शिशिर अवस्थी, संयुक्त मंत्री के रूप में आलोक शुक्ला एवं महिला संयोजिका के रूप में पूर्णिमा इंद्र को सर्वसम्मति से चयनित किया गया। इस बीच पर्यवेक्षक श्री तोलानी ने भारत विकास परिषद के नियमों एवं परम्पराओं का उल्लेख करते हुए नवीन दायित्वधारियों को उनके अनुपालन के निर्देश भी दिए। पदभार ग्रहण के बाद नवनियुक्त शाखाध्यक्ष एडवोकेट सिंह ने इस सत्र में और अधिक बेहतर करने का संकल्प लेते हुए कहा कि शाखा की विविध कार्यक्रम इकाइयों का विस्तार शीघ्र ही किया जाएगा। बताते चलें 1 अप्रैल से अगले सत्र का शुभारंभ होगा। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान तदोपरांत सूक्ष्म जलपान के साथ किया गया। इस अवसर पर गंगोत्री नगर सभासद संदीप सिंह चौहान, श्याम जी शेखर, दुर्गेश गुप्ता, नीलम गुप्ता, मंजू नरेश सक्सेना, मीडिया प्रभारी अनिल कुमार श्रीवास्तव, एडवोकेट भानुप्रताप सिंह, डॉ० प्रणति नारायण, शिवम पाण्डेय, तृप्ति सिंह, सौरभ शर्मा, कृति सिंह, रमा सिंह आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें