हाथरस तथा कस्बा मुरसान में ईद की नमाज शांतिपूर्वक पढ़ी गई

हाथरस तथा कस्बा मुरसान में ईद की नमाज शांतिपूर्वक पढ़ी गई



एक महीने के रमजान पूरे होने के बाद ईद की नमाज पढ़ी जाती है पूरे रमजान इबादत करने के बाद ईद के रूप में एक बेहतर खुशी मिलती है जिसमें लोग एक दूसरे को गले लगा कर ईद की  मुबारकबाद देते हैं ईदगाह में ईद की नमाज मौलाना अखलाक हाफिज जी ने ईद की नमाज अदा काराई जिसमें मौजूद रहे कब्रिस्तान वाली मस्जिद के  मौलाना नदीम , मदर से मौलाना मुनिश, किला मस्जिद से मौलाना तथा व्यापारी मोहल्ला मस्जिद से मौलाना, मुरसान सदर हाजी हकीम कुरैशी, हाजी साबिर हुसैन सिद्दीकी, डॉ शकील, इब्राहिम, हाजी उस्मान, वर्तमान सभासद प्रतिनिधि मुकीम सिद्दीकी, समाज सेवक यासीन, भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष एवं जनशक्ति समाचार पत्र अलीगढ़ शमशेर भाई, ईद का कमेटी के तमाम सदस्य की ओर से ईद की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई मुस्लिम समाज की ओर से भी ईद की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई मौलाना ने पूरे देश की अमन शांति के लिए दुआएं मांगी तथा हमारा देश दिन रात तरक्की करें तथा सबके लिए दुआएं की गई  प्रशासन से एसडीएम साहब जी अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे ,नगर पंचायत अध्यक्ष देशराज जी की ओर से भी सभी मुस्लिम भाइयों को ईद की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई उनकी ओर से सभी नमाजियों का उन्होंने स्वागत किया तथा पूर्व अध्यक्ष गिर्राज किशोर शर्मा जी के पुत्र सूरज शर्मा एडवोकेट उपस्थित रहे तथा पुलिस प्रशासन की ओर से थाना प्रभारी श्रीमती ममता सिंह अपनी टीम के साथ उपस्थिति रही कमेटी की ओर से सभी प्रशासन को ईद की हार्दिक शुभकामना दी गई, पत्रकार बंधु उपस्थित रहे इसमें अमर उजाला से रवि शर्मा पत्रकार, दैनिक जागरण पत्रकार, हिंदुस्तानी समाचार से वीरू पत्रकार, जनशक्ति समाचार पत्र हाथरस रिपोर्टर शमशेर भाई उपस्थित रहे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाईज यूनियन के द्वारा सोनवर्षा कचहरी में विजयी जुलूस सह सभा का आयोजन किया गयापहली बार अपने हाथ से काम करनेवाले कामगारों की जीत हुई है।रत्नेश वर्मा

मोतिहारी रेलवे हेल्थ यूनिट के चिकित्सक डॉक्टर मनीष कुमार समस्तीपुर से आना-जाना करने और हमेशा अनुपस्थित रहने के कारण रेलवे कर्मचारी अशोक कुमार की मौत(सूत्र)

रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय मुख्यालय हाजीपुर में ईस्ट सेंट्रल रेलवे ईम्प्लाइज यूनियन (ECREU) के द्वारा मुख्यालय कर्मचारियों के विभिन्न समस्याएं के संबंध में दिया ज्ञापन