अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन खत्री महिला संगठन द्वारा एक अनोखे रूप में किया गया।


अत्यंत गर्व के साथ आप सभी को सूचित करते हुए हमें हर्ष हो रहा है कि 

प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी हमने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन एक अनोखे रूप में किया गया।






महिला दिवस का सेलिब्रेशन हमारे संगठन की मासिक बैठक के मध्य आयोजित किया गया।

इस बार हमने *एक बिटिया की शादी के सामान में मदद की है* जोकि बिन माँ की बच्ची और आर्थिक रूप से काफ़ी कमज़ोर थी।

हम सब कार्यकारिणी सदस्यों ने मिलकर उसकी यह संभव मदद की और शादी का सामान दिया जिससे कि उसका विवाह आशीर्वाद सहित सकुशल संपन्न हो जाए और वह अपने जीवन को आनंदमय तरीक़े से व्यतीत करें।

साथ ही साथ हमने अपनी *कार्यकारिणी सदस्य प्रीति पुरी जी का भी सम्मान किया* जो कि ऐसी माँ है जिन्होंने अपने पुत्र में ऐसे संस्कार दिए और देश के लिए प्रेम और समाज के प्रति सेवाभाव के संस्कार दिए।

हमारे खत्री महिला संगठन के द्वारा उनका सम्मान कर उन्हें *एक स्मृति चिन्ह भेंट किया* जो कि उन्हें इस पल की याद दिलाता रहेगा और हमारे संगठन की गरिमा को गरिमामयी बनाएगा।

कार्यक्रम का समापन कार्यकारिणी सदस्या अलका धवन द्वारा सूक्ष्म जलपान के साथ किया गया।-*खत्री महिला संगठन* *रश्मि महेन्द्र (अध्यक्षा)**कविता शेखर (सचिव)*

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाईज यूनियन के द्वारा सोनवर्षा कचहरी में विजयी जुलूस सह सभा का आयोजन किया गयापहली बार अपने हाथ से काम करनेवाले कामगारों की जीत हुई है।रत्नेश वर्मा

मोतिहारी रेलवे हेल्थ यूनिट के चिकित्सक डॉक्टर मनीष कुमार समस्तीपुर से आना-जाना करने और हमेशा अनुपस्थित रहने के कारण रेलवे कर्मचारी अशोक कुमार की मौत(सूत्र)

रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय मुख्यालय हाजीपुर में ईस्ट सेंट्रल रेलवे ईम्प्लाइज यूनियन (ECREU) के द्वारा मुख्यालय कर्मचारियों के विभिन्न समस्याएं के संबंध में दिया ज्ञापन