गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब पंजाबी कॉलोनी लखीमपुर खीरी में आगामी 27 अप्रैल 2025 दिन रविवार को लखीमपुर के इतिहास में पहली बार होने वाले लाइट एंड साउंड शो को लेकर एक मीटिंग हुई।

गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब पंजाबी कॉलोनी लखीमपुर खीरी में आगामी 27 अप्रैल 2025 दिन रविवार को लखीमपुर के इतिहास में पहली बार होने वाले लाइट एंड साउंड शो को लेकर एक मीटिंग हुई। जिसमें कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रणनीति बनाई गई। 



आपको बता दें कि दिनांक 27 अप्रैल 2025 दिन रविवार को लखीमपुर के इतिहास में पहली बार सिख इतिहास से संबंधित एक लाइट एंड साउंड शो का आयोजन गुरु नानक स्कूल की फील्ड में शाम 5 बजे से किया जा रहा है। जिसमें पंजाब से सिक्खी मेरी पहचान फाउंडेशन के कलाकारों द्वारा एक भव्य स्टेज पर सिख इतिहास पर प्रकाश डाला जाएगा। यह लगभग 3 घंटे का कार्यक्रम होगा। 


कार्यक्रम समाप्ति के उपरांत गुरु का लंगर चलेगा।


मीटिंग में गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब के अध्यक्ष स० रनजीत सिंह छबड़ा, गुरुद्वारा सिंह सभा हाथीपुर के सेक्रेटरी स० गुरजीत सिंह जुनेजा, गुरु नानक स्कूल के प्रबंधक स० सेवक सिंह अजमानी, उत्तर प्रदेश सिख संगठन के जिला अध्यक्ष स० पाल सिंह, आदि पूरी प्रबंधक कमेटी मौजूद रही।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाईज यूनियन के द्वारा सोनवर्षा कचहरी में विजयी जुलूस सह सभा का आयोजन किया गयापहली बार अपने हाथ से काम करनेवाले कामगारों की जीत हुई है।रत्नेश वर्मा

मोतिहारी रेलवे हेल्थ यूनिट के चिकित्सक डॉक्टर मनीष कुमार समस्तीपुर से आना-जाना करने और हमेशा अनुपस्थित रहने के कारण रेलवे कर्मचारी अशोक कुमार की मौत(सूत्र)

रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय मुख्यालय हाजीपुर में ईस्ट सेंट्रल रेलवे ईम्प्लाइज यूनियन (ECREU) के द्वारा मुख्यालय कर्मचारियों के विभिन्न समस्याएं के संबंध में दिया ज्ञापन