आतंकवाद के खिलाफ पूरे देश में गुस्से और रोष का माहौल

आतंकवाद के खिलाफ गुस्सा:बरेली, शाहजहांपुर और पीलीभीत में सड़कों पर उतरे लोग,पाकिस्तान का फूंका पुतला,मुर्दाबाद के लगाए नारे



लखनऊ।बरेली में नाथनगरी सुरक्षा समूह ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में बुधवार को प्रदर्शन किया गया।सेठ दामोदरदास पार्क में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के विरोध में नारेबाजी की और जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे।जिलाधिकारी कार्यालय पर पाकिस्तान के विरोध में जमकर नारेबाजी की और पुतला फूंका गया। कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम सिटी मजिस्ट्रेट राजीव शुक्ला को ज्ञापन सौंपा।संगठन के महामंत्री दुर्गेश गुप्ता ने कहा कि आतंकवादियों की हरकत बेहद कायरना है जिस तरह निर्दोष लोगों के धर्म पूछकर निशाना बनाया गया है वह गंभीर है।केंद्र सरकार को जल्द ही इस पर कार्रवाई करनी चाहिए।

पहलगाम में आतंकी हमले में निर्दोष लोगों के मारे जाने पर शाहजहांपुर के सेंट्रल बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया।सेंट्रल बार एसोसिएशन की ओर से बुधवार को एक आम सभा का आयोजन राजीव सभागार में किया गया।इसमें आतंकवादी हमले में निर्दोष पर्यटकों की निर्मम हत्या किए जाने पर गहरा दुख व शोक संवेदना व्यक्त की गई।बार एसोसिएशन ने घटना की घोर निंदा करते हुए भारत सरकार से ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस व प्रभावी कार्रवाई किए जाने की मांग की। इसके बाद अधिवक्ता कलक्ट्रेट पहुंचे और नारेबाजी करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा।इस दौरान अध्यक्ष अजय वर्मा, संयुक्त सचिव अभिषेक शंखधार, राजेश अवस्थी आदि मौजूद रहे।इसके अलावा हिंदू जागरण मंच समेत अन्य संगठनों ने भी विरोध प्रदर्शन किया है।

पीलीभीत में अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने नगर अध्यक्ष सुनील कश्यप के नेतृत्व में छतरी चौराहा पर आतंकवाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए और आतंकवाद का पुतला फूंका। हिंदू महासभा के जिलाध्यक्ष पंडित पंकज शर्मा ने कहा कि अब हिंदुओं को विभिन्न जातियों में न बंटकर एक साथ एकत्र होना होगा। कश्मीर में हुए हमले में आतंकवादियों ने जाति नहीं धर्म पूछकर हिंदुओं को गोली मारी। उधर अधिवक्ता संघ ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया।संयुक्त बार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष धीरेंद्र मिश्रा एडवोकेट की अगुआई में अधिवक्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा और कठोरतम कार्रवाई की मांग की है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाईज यूनियन के द्वारा सोनवर्षा कचहरी में विजयी जुलूस सह सभा का आयोजन किया गयापहली बार अपने हाथ से काम करनेवाले कामगारों की जीत हुई है।रत्नेश वर्मा

मोतिहारी रेलवे हेल्थ यूनिट के चिकित्सक डॉक्टर मनीष कुमार समस्तीपुर से आना-जाना करने और हमेशा अनुपस्थित रहने के कारण रेलवे कर्मचारी अशोक कुमार की मौत(सूत्र)

रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय मुख्यालय हाजीपुर में ईस्ट सेंट्रल रेलवे ईम्प्लाइज यूनियन (ECREU) के द्वारा मुख्यालय कर्मचारियों के विभिन्न समस्याएं के संबंध में दिया ज्ञापन