डी एम ने ब्रेनोब्रेन के छात्र–छात्राओं से पूछे सवाल और सुनहरे भविष्य की दी शुभकामनाएं और किया हौसला अफजाई
डी एम ने ब्रेनोब्रेन के छात्र–छात्राओं से पूछे सवाल और सुनहरे भविष्य की दी शुभकामनाएं और किया हौसला अफजाई
डीएम से मिलकर और प्राप्त प्रोत्साहन से बच्चों में खुशी की लहर
ब्रेनोब्रेन पंजाबी कालोनी लखीमपुर खीरी के बच्चों ने जिले का नाम किया रोशन
20 अप्रैल को दिल्ली त्यागराज स्टेडियम में नेशनल लेवल अबेकस प्रतियोगिता आयोज)
जिसमें बच्चों को गणित के 60 सवालों का जवाब मात्र 3 मिनट में देना होता है
जहां पूरे देश से हर साल हजारों की संख्या में बच्चे प्रतिभाग करते है इस साल लखीमपुर खीरी के 23 बच्चों ने भी इस प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें से 9 बच्चे जिसमें राधिका अग्रवाल , आरुष खान , इबा फातिमा , अदिति माथुर , हंजला खान, अरनव , आरुष सचान, अनन्या वर्मा और अभिराज शाह को चैंपियंस ट्रॉफी मिली और 6 बच्चों को गोल्ड मेडल से नवाजा गया
इसी श्रृंखला में 27 अप्रैल को हरदोई के सेंट जेम्स स्कूल में जोनल लेवल अबेकस प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें 10 जिले के बच्चों ने प्रतिभाग किया जिसमें लखीमपुर खीरी के 53 बच्चों ने भाग लिया जिसमें से कस्तूभ श्रीवास्तव को *चैंपियंस ऑफ चैंपियन* ट्रॉफी मिली और 18 बच्चे जिसमें आहना,अधरित पटेल,रुद्र शाह,अदिति माथुर,आरुष सचान, हंजला खान,कस्तूभ श्रीवास्तव,पार्थ मित्तल,अभिराज शाह,आरुष खान,इबा फातिमा ,ओजस्वी, अथर्व पटेल, रुद्राक्ष गुप्ता,कुंज गुप्ता,राधिका अग्रवाल, रेयांश अग्रवाल एवं देवयानी अग्रवाल को चैंपियंस ट्रॉफी मिली और 16 बच्चों को गोल्ड मेडल से नवाजा गया
बच्चों के बेहतरीन प्रदर्शन से अध्यापकों और परिजनों ने प्रसन्नता जाहिर की है।
लखीमपुर खीरी सेंटर के संस्थापक मनदीप सिंह छाबड़ा और सेंटर हेड सुप्रीत कौर जी ने बताया पंजाबी कालोनी स्तिथ ब्रेनोब्रेन जो एक पर्सनेलिटी डेवलेपमेंट प्रोग्राम है जो सिर्फ 4 से 14 साल के बच्चों के लिए ही है जहां बच्चों का अबेकस और एन. एल. पी सेशन के माध्यम से कॉन्फिडेंस , कंसंट्रेशन, लर्निंग स्किल , लिसनिंग स्किल एवं लेफ्ट और राइट ब्रेन के विकास पे ध्यान दिया जाता है।
हमारे बच्चों के लिए एक स्लोगन
है "अवर चाइल्ड इज मोर फास्टर देन कैलकुलेटर "इस कोर्स को करने के बाद जो सवाल हम कैलकुलेटर पे भी जल्दी नहीं जोड़ पाएंगे बच्चे उसका जवाब भी सेकंडों मै दे देते है और सिर्फ गणित ही नहीं बच्चों की सभी विषयों की परफॉर्मेंस भी अच्छी हो जाती है
ब्रेनोब्रेन का हेड ऑफिस चेन्नई में स्तिथ है इसकी ब्रांच हिन्दुस्तान के कई शहरों के साथ 33 अन्य देशों में भी है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें