बिजली विभाग की मेहरबानी से बिना पोलो के लकड़ी के बांस और बल्ली के सहारे चल रहा है मोहल्ला शास्त्री नगर ,घोसियाना रोड में गढ़ी पावर हाउस का बिजली कनेक्शन
बिजली विभाग की मेहरबानी से बिना पोलो के लकड़ी के बांस और बल्ली के सहारे चल रहा है मोहल्ला शास्त्री नगर ,घोसियाना रोड में गढ़ी पावर हाउस का बिजली कनेक्शन, सोचने का विषय यह है, जब शहर का यह हाल है तो गांव की लखीमपुर खीरी में क्या स्थिति होगी, मोहल्ले और सूत्र के अनुसार बिजली विभाग वाले किसी की नहीं सुनते
ऐसा भी तब है जब मोहल्ले के लोगों के द्वारा बिजली विभाग के अधिकारियों को एप्लीकेशन दी गई, 2 माह होने आ रहे हैं परंतु कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है अगर कोई बड़ी दुर्घटना घट गई तो उसके पीछे कौन जिम्मेदार होगा, अधिकारियों के फोन हमेशा की तरह नहीं उठते
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें