बिजली विभाग की मेहरबानी से बिना पोलो के लकड़ी के बांस और बल्ली के सहारे चल रहा है मोहल्ला शास्त्री नगर ,घोसियाना रोड में गढ़ी पावर हाउस का बिजली कनेक्शन

बिजली विभाग की मेहरबानी से बिना पोलो के लकड़ी के बांस और बल्ली के सहारे चल रहा है मोहल्ला शास्त्री नगर ,घोसियाना रोड में गढ़ी पावर हाउस का बिजली कनेक्शन, सोचने का विषय यह है, जब शहर का यह हाल है तो गांव की लखीमपुर खीरी में क्या स्थिति होगी, मोहल्ले और सूत्र के अनुसार बिजली विभाग वाले किसी की नहीं सुनते



ऐसा भी तब है जब मोहल्ले के लोगों के द्वारा बिजली विभाग के अधिकारियों को एप्लीकेशन दी गई, 2 माह होने आ रहे हैं परंतु कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है अगर कोई बड़ी दुर्घटना घट गई तो उसके पीछे कौन जिम्मेदार होगा, अधिकारियों के फोन हमेशा की तरह नहीं उठते

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाईज यूनियन के द्वारा सोनवर्षा कचहरी में विजयी जुलूस सह सभा का आयोजन किया गयापहली बार अपने हाथ से काम करनेवाले कामगारों की जीत हुई है।रत्नेश वर्मा

मोतिहारी रेलवे हेल्थ यूनिट के चिकित्सक डॉक्टर मनीष कुमार समस्तीपुर से आना-जाना करने और हमेशा अनुपस्थित रहने के कारण रेलवे कर्मचारी अशोक कुमार की मौत(सूत्र)

रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय मुख्यालय हाजीपुर में ईस्ट सेंट्रल रेलवे ईम्प्लाइज यूनियन (ECREU) के द्वारा मुख्यालय कर्मचारियों के विभिन्न समस्याएं के संबंध में दिया ज्ञापन