रेलवे स्टेशन परिसर सुगौली में रेलवे कर्मचारी ट्रेकमेनटेनर एसोसिएशन RKTA की 10 वां स्थापना दिवस समारोह सह कर्मचारी जागरूकता अभियान किया गया


आज दिनांक 17 अप्रेल 2025 दिन गुरुवार को रेलवे स्टेशन परिसर सुगौली में रेलवे कर्मचारी ट्रेकमेनटेनर एसोसिएशन RKTA की 10 वां स्थापना दिवस समारोह सह कर्मचारी जागरूकता अभियान किया गया




 जिसकी अध्यक्षता हरेश कुमार ने किया। ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लाईज युनियन मंडल अध्यक्ष मिथिलेश ठाकुर ने ट्रेकमेनटेनर की समस्या समाधान हेतु विस्तृत से चर्चा किया।जोनल संयुक्त सचिव रत्नेश कुमार वर्मा ने बताया  ट्रेकमेनटेनर को जल्द ही जीवन रक्षक यंत्र मिलेगा। ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लाईज युनियन मंडल मंत्री संजीव कुमार मिश्र ने बताया ट्रेकमेनटेनर को शोषण मुक्त किया जाएगा, समपार फाटक पर आठ घंटे ड्यूटी एवं साप्ताहिक दो दिन विश्राम रोस्टर जल्द ही लागू समस्तीपुर मंडल में होगा। मंडल सहायक सचिव संतोष कुमार मिश्रा ने बताया सभी समपार फाटक पर चापाकल, शौचालय , रौशनी की व्यवस्था होगी।मंडल उपाध्यक्ष रिषिकेश कुमार ने बताया रेलवे कर्मचारी ट्रेकमेनटेनर एसोसिएशन ट्रेकमेनटेनर हित के लिए रिस्क भत्ता, ग्रेड पे सुधार करवाया है जो एकमात्र ट्रैकमैन का एसोसिएशन है जो ट्रैकमैन के लिए 2015 से आंदोलन लड़ाई लर रहे हैं।  इस कार्यक्रम में सत्यनारायण प्रसाद,अभय कुमार, धर्मवीर ,अंगद कुमार,बरुण कुमार , रमेश कुमार, मुकेश कुमार पटेल,मधुरंजन कुमार सिंह, पप्पू बैठा, सुनील कुमार, विजय कुमार,विवेक कुमार, रमेश सहनी सहित सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित थे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाईज यूनियन के द्वारा सोनवर्षा कचहरी में विजयी जुलूस सह सभा का आयोजन किया गयापहली बार अपने हाथ से काम करनेवाले कामगारों की जीत हुई है।रत्नेश वर्मा

मोतिहारी रेलवे हेल्थ यूनिट के चिकित्सक डॉक्टर मनीष कुमार समस्तीपुर से आना-जाना करने और हमेशा अनुपस्थित रहने के कारण रेलवे कर्मचारी अशोक कुमार की मौत(सूत्र)

रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय मुख्यालय हाजीपुर में ईस्ट सेंट्रल रेलवे ईम्प्लाइज यूनियन (ECREU) के द्वारा मुख्यालय कर्मचारियों के विभिन्न समस्याएं के संबंध में दिया ज्ञापन