बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों द्वारा उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ लखनऊ के तत्वाधान में मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड 4 ए गोखले मार्ग लखनऊ के कार्यालय के समक्ष 6 मई 2025 से हो रहा है सत्याग्रह
उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन एवं इसके सहयोगी निगमों द्वारा आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्य कर रहे कर्मचारियों का लेबर का अनुबंध कर लाइनमैन, उपकेन्द्र परिचालन आदि जैसे घातक व तकनीकी कार्य कराया जा रहा है
वेतन भुगतान में भेदभाव करते हुए सैनिक कल्याण निगम से तैनात कर्मचारियों का अनुबन्ध लगभग 30,000/- (तीस हजार) का जबकि संविदाकारों के माध्यम समान पदों पर तैनात कर्मचारियों का अनुबन्ध लगभग 13000/- (तेरह हजार) का किया जा रहा है,पावर कार्पोरेशन प्रबन्धन द्वारा स्वयं के आदेश दिनांक 15-5-2017 का उलंघन कर 33/11 के वी विद्युत उपकेन्द्र के परिचालन एवं अनुरक्षण कार्य हेतु ग्रामीण विद्युत उपकेंद्रों पर 20 कर्मचारियों के स्थान पर 12.5 कर्मचारियों को तथा शहरी विद्युत उपकेंद्रों पर 36 कर्मचारियों के स्थान पर 18.5 कर्मचारियों को तैनात कर शेष कर्मचारियों कि छंटनी किया जा रहा है एवं स्वयं पर पड़ने वाले भार को रुपया 9000/- वेतन पाने वाले कर्मचारियों पर डालकर फेशियल अटेंडेंस लगाने का दबाव बनाया जा रहा है,55 वर्ष का हवाला देकर बकाए वेतन का भुगतान किए बगैर कार्य से हटाया जा रहा है,बिजली कि चपेट में आकर या खम्भे से निचे गिर कर घायल हुए कर्मचारियों का कैशलैस इलाज नहीं कराया जा रहा है जिसके कारण बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों द्वारा उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ लखनऊ के तत्वाधान में मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड 4 ए गोखले मार्ग लखनऊ के कार्यालय के समक्ष 6 मई 2025 से सत्याग्रह किया जा रहा हैl 6 मई 2025 को समस्याओं का समाधान न होने के कारण प्रबंधन एवं संघ पदाधिकारीयो के साथ हुई वार्ता को विफल कर दिया गयाl 7 मई 2025 को प्रबंधन द्वारा सत्याग्रह का कोई संज्ञान नहीं लिया गयाl 8 मई 2025 को प्रबंधन द्वारा सत्याग्रह का संज्ञान लिया गया और प्रबंध निदेशक मध्यांचल रिया केजरीवाल एवं संघ पदाधिकारीयो के बीच वार्ता हुईl वार्ता के दौरान संघ पदाधिकारीयो द्वारा छटनी के नाम पर हटाए गए कर्मचारियों को वापस लेने एवं अन्य समस्याओं का समाधान कराने का अनुरोध किया गया जिस पर मध्यांचल प्रबंध निदेशक रिया केजरीवाल द्वारा हटाए गए कर्मचारियों को वापस लेने से साफ मना कर दिया गयाl जिस कारण संघ द्वारा वार्ता को विफल कर दिया गयाl संघ के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद खालिद एवं प्रदेश उपाध्यक्ष हर्षवर्धन ने मध्यांचल प्रबंधन के हिटलर शाही रवैया और मजदूर विरोधी नीतियों की आलोचना करते हुए घोर निंदा की हैlतत्पश्चा संघ द्वारा कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया गया है जिसकी घोषणा संघ के प्रदेश महामंत्री माननीय देवेंद्र कुमार पांडे द्वारा आज सत्याग्रह के दौरान की जाएगी सभी साथी धैर्य बनाए रखें न्याय अवश्य मिलेगाl
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें