पति-पत्नी और बच्चे का शव बरामद हुआ

बांदा जनपद के अतर्रा थाने में यह सूचना प्राप्त हुई कि एक घर में बन्द कमरे से दुर्गन्ध आ रही है। 



सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस , पुलिस द्वारा दरवाजा तोड़कर अन्दर देखा गया तो पति-पत्नी और बच्चे का शव बरामद हुआ।

पुलिस अधीक्षक के अनुसार प्रथम दृष्टया संज्ञान में आया है कि पति-पत्नी के बीच विवाद था जिसके कारण पति द्वारा पहले पत्नी व बच्चे की हत्या की गई है उसके बाद स्वयं फांसी लगाकर आत्महत्या की गई है। 

पुलिस द्वारा तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हेतु भेजा गया। फॉरेंसिक टीम व फील्ड यूनिट द्वारा गहनता से साक्ष्य संकलन किया जा रहा है और पुलिस के द्वारा अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाईज यूनियन के द्वारा सोनवर्षा कचहरी में विजयी जुलूस सह सभा का आयोजन किया गयापहली बार अपने हाथ से काम करनेवाले कामगारों की जीत हुई है।रत्नेश वर्मा

मोतिहारी रेलवे हेल्थ यूनिट के चिकित्सक डॉक्टर मनीष कुमार समस्तीपुर से आना-जाना करने और हमेशा अनुपस्थित रहने के कारण रेलवे कर्मचारी अशोक कुमार की मौत(सूत्र)

रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय मुख्यालय हाजीपुर में ईस्ट सेंट्रल रेलवे ईम्प्लाइज यूनियन (ECREU) के द्वारा मुख्यालय कर्मचारियों के विभिन्न समस्याएं के संबंध में दिया ज्ञापन