कोई भी अवसर हो पर्यावरण मित्र समूह बिना वृक्षारोपण किये जाने नहीं देते
कोई भी अवसर हो पर्यावरण मित्र समूह बिना वृक्षारोपण किये जाने नहीं देते
अक्षय तृतीया के खास अवसर पर पर्यावरण मित्र समूह के सदस्यों ने फलदार,छायादार पौधों से किया वृक्षारोपण, यह वृक्षारोपण विलोबी मेमोरियल हाल में सुबह 7 बजे समूह के सभी सदस्यों की मौजूदगी में संपन्न हुआ, इस खास अवसर पर संस्था के सम्मानित सदस्य श्री राम मोहन गुप्ता जी ने बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए पिछले वर्ष 2024 में पर्यावरण मित्र समूह के प्रत्येक सदस्य ने अपने शहर और जनपद को हरा भरा बनाने का संकल्प लिया था और उसी के निमित्त पिछले वर्ष से अनवरत आज तक शहर के विभिन्न स्थानों पर हम सभी लोग हजारों की संख्या में वृक्षारोपण कर चुके है और आगे भी इसी तरह अनवरत करते रहेंगे, आज के कार्यक्रम में विशाल सेठ जी, राम मोहन गुप्ता जी, संजय गुप्ता जी, मयूरी नागर जी, तृप्ती अवस्थी जी, रश्मी महिंद्रा जी, कुमकुम जी, सीमा गुप्ता जी आदि सदस्य मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें