संवेदनहीनता की हद तोड़ता लखीमपुर खीरी का बिजली विभाग
संवेदनहीनता की हद तोड़ता लखीमपुर खीरी का बिजली विभाग
22 नवंबर 2021 को घोसियाना रोड स्थित शास्त्री नगर गेट के सामने रह रहे जनता ने अधिकारियों से लगाई गुहार ,प्रार्थना पत्र भी दिया और प्रार्थना पत्र पर अधिकारी के हस्ताक्षर भी है, उसके बाद भी निवासियों का प्रार्थना पत्र कूड़े के देर में डाल दिया गया आज 4 साल होने को आ रहे हैं परंतु बिजली अधिकारी अपना कर्तव्य ही नहीं समझना चाहते, या प्रतीत होता है किसी संभावित दुर्घटना का इंतजार कर रहे हैं
एक विद्युत पोल लग जाए तो वहां के निवासियों को कुछ राहत प्राप्त हो परंतु अधिकारी कुछ सुनना ही नहीं चाहते
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें