अजमानी इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में ‘मातृ दिवस’ के अवसर पर “नारी एक रूप अनेक” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 अ डे टू सेलीब्रेट “नारी एक रूप अनेक”

…………………………………….............................





आज दिनांक 11 मई 2025 को अजमानी इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में ‘मातृ दिवस’ के अवसर पर “नारी एक रूप अनेक” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही इस कार्यक्रम का थीम ‘रिवाइविंग ड्रीम्स’रखा गया। जिसमें नारी को अपने सपने पुनर्जीवित करने का भरपूर अवसर प्रदान किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ग्रेड वन के नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपने वेलकम डांस से किया। जिसकी मनमोहक प्रस्तुति ने माताओं का दिल जीत लिया। कार्यक्रम में उपस्थित प्रबंध निदेशिका श्रीमती हरविंदर कौर ने सभी माताओं को ‘मातृ दिवस’ की बधाई दी साथ ही एक बच्चे और मां के बीच भावनात्मक संबंध को दृढ़ बताते हुए उनसे गुजारिश की कि वह अपने बच्चों में स्नेह के साथ-साथ भरपूर संस्कार और अनुशासन की कड़ी को भी मजबूत करें। प्रबंध निदेशिका श्रीमती हरविंदर कौर ने माताओं के साथ मिलकर मातृ दिवस के अवसर पर केक कटिंग भी की। जिससे बच्चों में उल्लास और उमंग भर गया। कार्यक्रम की श्रृंखला में किडजी टीचर्स और बच्चों ने मिलकर ‘तू जो है साथ मेरे तो डगर, लगे तो जैसे खूबसूरत पल’ गीत पर धमाकेदार प्रस्तुति से खूब वाहवाही लूटी।’रिवाइविंग ड्रीम्स’थीम के अंतर्गत माताओं को ‘रैंप वॉक’ और ‘शेयर योर स्टोरीज एंड एक्सपीरिएंसेस' का अवसर भी प्रदान किया गया।’फिट एंड फिस्टा’ सॉन्ग के माध्यम से योग और नियमित व्यायाम पर भी बल दिया गया। अजमानी इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में अपने ‘क्लासिकल डांस’ की प्रस्तुति से माताओं ने भी खूब जलवे बिखेरे। शिक्षिकाओं द्वारा बच्चों तथा उनकी माताओं के लिए ‘निशाना चूक न जाए’तथा ‘पैजामा पार्टी’ गेम का भी आयोजन किया गया। जिसमें सभी ने खूब मस्ती की और खूब सराहा।

कार्यक्रम का समापन बच्चों तथा उनके टीचर्स के मनमोहक गीत के माध्यम से किया गया। कार्यक्रम का संचालन वंशिका पाहवा और  अंशिका महेन्द्रा द्वारा किया गया। समस्त कार्यक्रम प्रधानाचार्य प्रिंस सलूजा जी की देखरेख में संपन्न हुआ तथा कार्यक्रम का समापन सूक्ष्म जलपान से हुआ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाईज यूनियन के द्वारा सोनवर्षा कचहरी में विजयी जुलूस सह सभा का आयोजन किया गयापहली बार अपने हाथ से काम करनेवाले कामगारों की जीत हुई है।रत्नेश वर्मा

मोतिहारी रेलवे हेल्थ यूनिट के चिकित्सक डॉक्टर मनीष कुमार समस्तीपुर से आना-जाना करने और हमेशा अनुपस्थित रहने के कारण रेलवे कर्मचारी अशोक कुमार की मौत(सूत्र)

रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय मुख्यालय हाजीपुर में ईस्ट सेंट्रल रेलवे ईम्प्लाइज यूनियन (ECREU) के द्वारा मुख्यालय कर्मचारियों के विभिन्न समस्याएं के संबंध में दिया ज्ञापन