एक ऐसा रिश्वतखोर टी टी जिसके लिए देश की रक्षा करने वाले जवान से ज्यादा महत्वपूर्ण रिश्वत थी
जहां देश के जवान देश की रक्षा सुरक्षा के लिए अपनी जान दाव पर लगा रहे हैं वहीं पर कुछ लोग ऐसे भी है जो प्रतिदिन रिश्वतखोरी के नित्य नए कीर्तिमान गढ़ रहे हैं ऐसे ही एक किस्सा और वीडियो सामने आया है जिसमें रेलवे के एक टिकट चेक करने जवान जो वापस कश्मीर अपनी ड्यूटी पर लौट रहे थे उनसे डेढ़ सौ रुपए की रिश्वत ली
सूत्रों के अनुसार मालवा एक्सप्रेस का है पूरा मामला साथ ही मामले की जांच रेलवे की तरफ से की जा रही है। मामला हरियाणा के सोनीपत का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक ग्वालियर के रहने वाले सूबेदार विनोद कुमार दुबे और अग्निवीर जहीर खान ने अपने एक और साथी के साथ मालवा एक्स्प्रेस 12919 में बोर्डिंग की थी। दरअसल ये जवान छुट्टियों पर अपने घर आए थे और यहां पाकिस्तान के खिलाफ छिड़ी जंग के चलते तत्काल कश्मीर वापस बुला लिया गया। इसके बाद ये तीनों फौजी ट्रेन में चढ़े और जनरल का टिकट भी साथ रख लिया। लेकिन तीनों रिजर्वेशन के डिब्बे में चढ़ गए। ट्रेन जब सोनीपत के आस-पास पहुंची तो रेलवे के टिकट चेकर उसके पास आए और टिकट की मांग की। सेना के जवानों ने अपने आईडीकार्ड दिखाए और जनरल का टिकट भी दिखाया। लेकिन टिकट चैकर नहीं माना और 150 रुपयों की रिश्वत ले गया। जिसको जानने के बाद रेलवे ने लिया तत्काल एक्शन
इसके बाद इन तीनों जवानों ने इसका वीडियो बनाया और रेलवे में इसकी शिकायत की है। वीडियो के बाद रेलवे ने भी तत्काल प्रभाव से एक्शन लिया है। सीएमआई सोनीपत ने इस मामले को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जवानों के साथ ऐसा व्यवहार शर्मनाक है और टीटीई को मदद करनी चाहिए थी। वसूली नहीं करनी चाहिए थी। इस गंभार मामले पर कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं और जल्द ही जरूरी कदम उठाए गए हैं। इसके बाद इस मामले को लेकर रेलवे ने कमेंट में ये भी बताया कि टीटीई की पहचान दिलजीत सिंह के नाम से की गई है और उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही मामले की जांच के साथ संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें