श्री गुरु तेगबहादर साहिब जी, भाई सती दास, भाई मती दास, भाई दियाला जी नवंबर 2025 मे आ रही 350 वर्षीय शहीदी शताब्दी को समर्पित एक महान नगर कीर्तन जो आसाम गुरुद्वारा श्री गुरु तेग़बहादर साहिब धूबड़ी साहिब जी से एक महान नगर कीर्तन (शोभा यात्रा) सिख पंथ की सर्वोच्च संस्था शिरोमणी गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर साहिब के नेतृत्व में श्री आनंदपुर साहिब पंजाब तक निकाली जाएगी।
श्री गुरु तेगबहादर साहिब जी, भाई सती दास, भाई मती दास, भाई दियाला जी नवंबर 2025 मे आ रही 350 वर्षीय शहीदी शताब्दी को समर्पित एक महान नगर कीर्तन जो आसाम गुरुद्वारा श्री गुरु तेग़बहादर साहिब धूबड़ी साहिब जी से एक महान नगर कीर्तन (शोभा यात्रा) सिख पंथ की सर्वोच्च संस्था शिरोमणी गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर साहिब के नेतृत्व में श्री आनंदपुर साहिब पंजाब तक निकाली जाएगी।
जो उत्तर प्रदेश के बनारस, प्रयागराज, कानपुर होती हुई उन्नाव ओर लखनऊ आएगी इसके बाद सीतापुर लखीमपुर खीरी पीलीभीत होते हुवे श्री नानकमता साहिब ठहराव करेगी उपरांत बरेली रामपुर मुरादाबाद गढ़मुक्तेश्वर , बुलंदशहर अलीगढ़ हाथरस मथुरा होता हुआ आगरा जाएगी।
इसी को मद्देनजर रखते हुए सरदार अजायब सिंह अभियाशी मेंबर धर्म प्रचार कमेटी एसजीपीसी श्री अमृतसर साहिब , सरदार सुखविंदर सिंह एम.ए. प्रभारी उत्तर प्रदेश सिख मिशन काशीपुर उत्तराखंड, सरदार बृजपाल सिंह प्रभारी उत्तर प्रदेश सिख मिशन हापुड़ , सरदार संदीप सिंह कंप्यूटर ऑपरेटर शताब्दी ब्रांच भाई बलजिंदर सिंह प्रचारक ने गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब पंजाबी कॉलोनी लखीमपुर खीरी तथा गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा हाथीपुर लखीमपुर खीरी के प्रबंधकों के साथ उक्त नगरकीरतन के प्रबंध सम्बन्धी विचार विमर्श किया।
इस बैठक में मौजूद रही गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब पंजाबी कॉलोनी के प्रबंधक कमेटी के लोग -
स० रंजीत सिंह छबड़ा (अध्यक्ष)
ज्ञानी अनंत पाल सिंह (स्टेज सेक्रेटरी)
स० त्रिलोचन सिंह जुनेजा (कोषाध्यक्ष)
स० त्रिलोचन सिंह छाबड़ा (सचिव)
स० मनदीप सिंह छाबड़ा
गुरुद्वारा सिंह सभा हाथीपुर के प्रबंधक कमेटी-
स० गुरजीत सिंह जुनेजा (स्टेज सेक्रेटरी)
स० पाल सिंह
स० हरजिंदर सिंह
इन लोगों सहित पूरी प्रबंध समिति मौजूद रही।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें