लखीमपुर नवदिशा की चार्टर प्रेसिडेंट श्रीमती कुमकुम गुप्ता के नेतृत्व में वर्ष 2025–26 के लिए नवनियुक्त प्रेसिडेंट श्रीमती दीपाली गुप्ता ने आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में क्लब की आगामी योजनाओं व महिलाओं के लिए किए जाने वाले सामाजिक कार्यों की जानकारी साझा की।
इनर व्हील क्लब ऑफ लखीमपुर नवदिशा की प्रेस वार्ता में नये सत्र की जानकारी दी गई।
लखीमपुर नवदिशा की चार्टर प्रेसिडेंट श्रीमती कुमकुम गुप्ता के नेतृत्व में वर्ष 2025–26 के लिए नवनियुक्त प्रेसिडेंट श्रीमती दीपाली गुप्ता ने आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में क्लब की आगामी योजनाओं व महिलाओं के लिए किए जाने वाले सामाजिक कार्यों की जानकारी साझा की।
इस अवसर पर क्लब की नई कार्यकारिणी की भी जानकारी दी गई।
सचिव का पद श्रीमती नीतू अग्रवाल को,
कोषाध्यक्ष का पद श्रीमती कनक बरनवाल को,
संपादक का पद श्रीमती लता अग्रवाल को
तथा आईएसओ (ISO) का पद श्रीमती सारिका गुप्ता को सौंपा गया है।
दीपाली गुप्ता के द्वारा अपने इन पदाधिकारियों के साथ साथ कुछ अन्य सदस्यों को अपनी एग्जीक्यूटिव कमेटी में रखा गया है,ताकि समाज सेवा के कार्यों को सुचारू रूप से कर सके
क्लब की एडिटर श्रीमती लता अग्रवाल ने इस वर्ष की थीम एवं वर्टिकल्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह सत्र 1 जुलाई 2025 से प्रारंभ होगा।
इस अवसर पर पास्ट प्रेसिडेंट श्रीमती सपना कक्कड़ भी उपस्थित रहीं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें