रक्षक ही बने भक्षक-शिकायतकर्ता पर ही बरसा दिया कहर

 ब्रेकिंग,लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस हुई बे लगाम, शिकायतकर्ता पर ही बरपाया कहर (सूत्र)









सूत्रों के अनुसार पीजीआई इंस्पेक्टर ने दूसरी पार्टी के दबाव में किया सुलह समझौते के लिए मजबूर, पीड़ित नहीं माना तो पीड़ित पर ढाया कहर सूत्रों के अनुसार यह मामला पीजीआई थाने का है जहां बीती रात मारपीट का शिकार पीड़ित न्याय की गुहार लेकर पहुंचा था थाने ,पीड़ित का आरोप है कि शिकायत पर पुलिस ने उसकी शिकायती पत्र को फाड़ डस्टबिन में डाल दिया आरोप है कि दूसरे पक्ष को थाने पर बुला समझौते का दबाव डाला गया 


मारपीट का शिकार पीड़ित कार्रवाई के लिए अडिग रहने पर सूत्रों के अनुसार प्रभारी निरीक्षक ने सूरज तिवारी के साथ टार्चर रूप में बरसाए डंडे,पुलिस के इस व्यवहार से दहशत में पीड़ित है, जब इस संबंध में संबंधित अधिकारी से बात करने की कोशिश की गई उन्होंने फोन नहीं उठाया



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाईज यूनियन के द्वारा सोनवर्षा कचहरी में विजयी जुलूस सह सभा का आयोजन किया गयापहली बार अपने हाथ से काम करनेवाले कामगारों की जीत हुई है।रत्नेश वर्मा

मोतिहारी रेलवे हेल्थ यूनिट के चिकित्सक डॉक्टर मनीष कुमार समस्तीपुर से आना-जाना करने और हमेशा अनुपस्थित रहने के कारण रेलवे कर्मचारी अशोक कुमार की मौत(सूत्र)

रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय मुख्यालय हाजीपुर में ईस्ट सेंट्रल रेलवे ईम्प्लाइज यूनियन (ECREU) के द्वारा मुख्यालय कर्मचारियों के विभिन्न समस्याएं के संबंध में दिया ज्ञापन