रक्षक ही बने भक्षक-शिकायतकर्ता पर ही बरसा दिया कहर
ब्रेकिंग,लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस हुई बे लगाम, शिकायतकर्ता पर ही बरपाया कहर (सूत्र)
सूत्रों के अनुसार पीजीआई इंस्पेक्टर ने दूसरी पार्टी के दबाव में किया सुलह समझौते के लिए मजबूर, पीड़ित नहीं माना तो पीड़ित पर ढाया कहर सूत्रों के अनुसार यह मामला पीजीआई थाने का है जहां बीती रात मारपीट का शिकार पीड़ित न्याय की गुहार लेकर पहुंचा था थाने ,पीड़ित का आरोप है कि शिकायत पर पुलिस ने उसकी शिकायती पत्र को फाड़ डस्टबिन में डाल दिया आरोप है कि दूसरे पक्ष को थाने पर बुला समझौते का दबाव डाला गया
मारपीट का शिकार पीड़ित कार्रवाई के लिए अडिग रहने पर सूत्रों के अनुसार प्रभारी निरीक्षक ने सूरज तिवारी के साथ टार्चर रूप में बरसाए डंडे,पुलिस के इस व्यवहार से दहशत में पीड़ित है, जब इस संबंध में संबंधित अधिकारी से बात करने की कोशिश की गई उन्होंने फोन नहीं उठाया
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें