लायन्स क्लब लखीमपुर उपकार द्वारा दिव्यांग जनों को निःशुल्क उपकरण वितरित किए गये-
लायन्स क्लब लखीमपुर उपकार द्वारा दिव्यांग जनों को निःशुल्क उपकरण वितरित किए गये-
अन्तर्राष्ट्रीय समाजसेवी संगठन लायन्स क्लब लखीमपुर उपकार द्वारा भारत सरकार की एडिप योजना के अन्तर्गत समेकित क्षेत्रीय केन्द्र (दिव्यांगजन), लखनऊ के सहयोग से 30 दिव्यांगों को विविध उपकरण वितरित किए गये। इन उपकरणों में मोटर युक्त ट्राईसाईकिल, मैनुअल ट्राईसाईकिल, व्हील चेयर, हियरिंग डिवाइस, ब्लाइंड स्टिक आदि बांटे गये। उक्त कार्यक्रम लायन्स उपकार नेत्र चिकित्सालय परिसर में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने की। सदर विधायक योगेश वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में, नगर पालिका परिषद, लखीमपुर की चेयरमैन डॉ०इरा श्रीवास्तव व बलरामपुर से पधारे लायन्स इण्टरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 321बी1 के उप मण्डलाध्यक्ष परमजीत सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुये। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आये पूर्व में चयनित 30 दिव्यांग जनों को उपकरण वितरित किए गये। इस अवसर पर लाभार्थियों को सम्मानित कर उनके सामूहिक भोज की भी व्यवस्था की गई। मुख्य अतिथि सदर विधायक योगेश वर्मा ने कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए लायन्स की सेवाओं को अनुकरणीय बताया और लायन्स नेत्र चिकित्सालय को 6एसी व अन्य आवश्यक चीजों जैसे सोलर, सोक पिट आदि को देने की घोषणा की। डॉ० इरा श्रीवास्तव व लायन परमजीत सिंह ने भी लायन्स क्लब लखीमपुर उपकार के कार्यों की सराहना की व मानव सेवा हेतु भविष्य में हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन क्लब के पूर्वाध्यक्ष आर्येन्द्र पाल सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में संस्थाध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप सिंह, नेत्र चिकित्सालय के सचिव/प्रबन्धक राजवीर सिंह, कार्यक्रम संयोजक एच०एस०पाहवा, डॉ०रूपक टण्डन, राजकुमार सक्सेना, अनिल अग्रवाल, कुलदीप गुप्ता, शिशिर अवस्थी, मानवेन्द्र सिंह, जितेन्द्र प्रताप सिंह, प्रसून टण्डन, पंकज अग्रवाल, कविता अग्रवाल आदि की सक्रिय सहभागिता रही।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें