विजय दिवस के अवसर पर मां सरजू देवी इलेक्ट्रो होम्योपैथिक मेडिकल इंस्टीट्यूट लखीमपुर खीरी, में इलेक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्साकों ने सफाई कर्मियों को माला पहना कर सम्मानित किया
इलेक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सकों ने सफाई कर्मियों को माला पहनाकर सम्मानित किया।
--------------------------------------------
लखीमपुर खीरी, 21 जून। मां सरजू देवी इलेक्ट्रो होम्योपैथिक मेडिकल इंस्टीट्यूट लखीमपुर खीरी, में इलेक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्साकों ने सफाई कर्मियों को माला पहना कर सम्मानित किया। सभी सफाई कर्मियों की सेवा के लिए धन्यवाद देते हुए, इन्स्टीटयूट के प्राचार्य डा.राकेश शर्मा ने कहा कि सफाई अर्थात स्वच्छता निरोग होने की जननी है। यदि मनुष्य स्वच्छ रहे और उसके चारों तरफ का वातावरण भी स्वच्छ रहे, तो बीमारी आ ही नहीं सकती। ये हमारे भाई सफाई कर्मी, अपनी जान जोखिम में डाल कर स्वयं संक्रमण से लड़ते हुए, हमें संक्रमण से बचाने का काम करते हैं। अतः ये सम्मान के योग्य हैं। इस अवसर पर इलेक्ट्रो होम्योपैथिक के जिला प्रभारी इच. डा. अमित विश्वकर्मा, इलेक्ट्रो होम्योपैथिक एसोसिएशन के अध्यक्ष ईच. डा. मंजीत कश्यप, उपाध्यक्ष ईच. डा. उत्कर्ष शर्मा, ईच. डा. सौम्या शर्मा, हर्ष शर्मा, ईच.डा. योगेश कुमार मिश्र आदि ने सभी सफाई कर्मियों को माला पहना कर, और चाय बिस्किट देकर उन्हें सम्मानित किया। इस कार्यक्रम का आयोजन तथा प्रबंध व्यवस्था डा.संजीता शर्मा जी के द्वारा किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें