“योग: एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य” – अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जयपुरिया स्कूल में हुआ विशेष आयोजन
“योग: एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य” – अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जयपुरिया स्कूल में हुआ विशेष आयोजन
सेठ एम. आर. जयपुरिया स्कूल, लखीमपुर खीरी में महिला पतंजलि योग समिति के द्वारा हुआ योग दिवस समारोह
लखीमपुर खीरी, 21 जून।
सेठ एम. आर. जयपुरिया स्कूल, लखीमपुर खीरी में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के उपलक्ष्य में एक विशेष योग सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन महिला पतंजलि योग समिति, लखीमपुर खीरी (उ.प्र. मध्य) के सहयोग से किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में सुबह 6:00 बजे से छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों एवं स्टाफ सदस्यों ने मिलकर योग किया और “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य” के संदेश को आत्मसात किया।
इस आयोजन में जिला प्रभारी एवं योग प्रशिक्षिका सोनिया दीक्षित ने प्रशिक्षण दिया। उन्होंने योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास करवाते हुए उसके शारीरिक, मानसिक और आत्मिक लाभों को विस्तार से समझाया। उनका सधे हुए संचालन और ऊर्जावान शैली ने प्रतिभागियों को विशेष रूप से प्रभावित किया। उन्होंने कहा कि,
"योग न केवल एक व्यायाम है, बल्कि यह जीवन जीने की कला है जो तन, मन और आत्मा को संतुलन में रखती है।"
की शुरुआत शांति मंत्र और ओम chanting से हुई, जिसके बाद सभी ने सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, त्रिकोणासन, भुजंगासन, प्राणायाम और ध्यान का अभ्यास किया।
कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल योग का अभ्यास कराना था, बल्कि इसके महत्व को नई पीढ़ी के बीच जन-जन तक पहुँचाना भी था। विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों, अभिभावकों और छात्र-छात्राओं की उपस्थिति ने कार्यक्रम को पूर्णता प्रदान की।
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए यह संकल्प लिया गया कि योग को केवल एक दिन की गतिविधि न मानते हुए, इसे जीवनशैली का हिस्सा बनाया जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का यह आयोजन छात्रों के लिए एक यादगार अनुभव बना और जीवन में संतुलन व स्वास्थ्य के प्रति एक सशक्त संदेश दिया गया
समिति की बहनें ,योग शिक्षिका महिमा जी,प्रीती जी,नीलम जी,सिमरन जी,सुनीता जी,सीमा जी ,रश्मि जी, गीता जी सभी उपस्थित रही।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें