बिजनौर के आउटर रिंग रोड किसान पथ पर भीषण हादसा एक व्यापारी की मौत दो घायल

बिजनौर के आउटर रिंग रोड किसान पथ पर भीषण हादसा एक व्यापारी की मौत दो घायल



शुक्रवार की सुबह किसान पथ आउटर रिंग रोड पर ग्राम नतकुर अंडरपास के ऊपर थाना क्षेत्र बिजनौर में एक्सीडेंट हो गया है l वाहन संख्या-UP 32 MU 6140 अल्टो कार क्षतिग्रस्त अवस्था में पड़ी है। जिस पर 1. शादाब पुत्र आजाद निवासी खाले टोला, कुर्रसत थाना आसीवन तहसील सफीपुर जनपद उन्नाव उम्र करीब 22 वर्ष 2. रिजवान पुत्र अब्दुल रहमान निवासी खाले टोला कुरसत थाना आसीवन तहसील सफीपुर जनपद उन्नाव उम्र करीब 35 वर्ष 3. जहीर पुत्र हमीद निवासी खाले टोला कुरसत थाना आसीवन तहसील सफीपुर जनपद उन्नाव उम्र करीब 45 वर्ष, तीनों व्यक्ति घायल अवस्था में पड़े हैं। तीनों घायलों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरोजिनी नगर लखनऊ इलाज हेतु लाया गया। जहां पर चिकित्सक द्वारा रिजवान पुत्र अब्दुल रहमान को मृत घोषित कर दिया गया तथा शादाब पुत्र आजाद व जहीर पुत्र हामिद को मेडिकल कॉलेज ड्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिए गया।


 मृतक रिजवान पुत्र अब्दुल रहमान ही कार चला रहा था। तीनों व्यक्ति मोहल्ला कछुआ चौमानी जनपद बनारस में सीमेंटेड गमला बनाने व बेचने का व्यापार करते हैं। तीनों व्यक्ति अल्टो कार से जनपद बनारस से अपने गृह जनपद उन्नाव जा रहे थे। ऑल्टो कार किसी बड़े वाहन के पीछे से टकराई और क्षतिग्रस्त हो गई l कार को क्रेन से हटवाया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाईज यूनियन के द्वारा सोनवर्षा कचहरी में विजयी जुलूस सह सभा का आयोजन किया गयापहली बार अपने हाथ से काम करनेवाले कामगारों की जीत हुई है।रत्नेश वर्मा

मोतिहारी रेलवे हेल्थ यूनिट के चिकित्सक डॉक्टर मनीष कुमार समस्तीपुर से आना-जाना करने और हमेशा अनुपस्थित रहने के कारण रेलवे कर्मचारी अशोक कुमार की मौत(सूत्र)

रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय मुख्यालय हाजीपुर में ईस्ट सेंट्रल रेलवे ईम्प्लाइज यूनियन (ECREU) के द्वारा मुख्यालय कर्मचारियों के विभिन्न समस्याएं के संबंध में दिया ज्ञापन