इनर व्हील क्लब ऑफ लखीमपुर नव दिशा (डिस्ट्रिक्ट 312) द्वारा राम स्वरूप राम प्रसाद शिक्षा संस्थान, लखीमपुर खीरी में एक विशेष पेपर बैग निर्माण कार्यशाला का आयोजन किया गया
दिनांक 16 जुलाई, बुधवार को इनर व्हील क्लब ऑफ लखीमपुर नव दिशा (डिस्ट्रिक्ट 312) द्वारा राम स्वरूप राम प्रसाद शिक्षा संस्थान, लखीमपुर खीरी में एक विशेष पेपर बैग निर्माण कार्यशाला का आयोजन किया गया।इस कार्यशाला में दीपाली गुप्ता, कनक बरनवाल, विभा सक्सेना एवं शालिनी गुप्ता ने छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से कागज के थैलों के महत्व को समझाया तथा उन्हें पेपर बैग बनाना सिखाया। कार्यशाला में बैग बनाने की सामग्री भी वितरित की गई। छात्राओं को प्रोत्साहित किया गया कि वे घर पर पेपर बैग बनाकर लाएं। सर्वश्रेष्ठ एवं रचनात्मक पेपर बैग (संदेश सहित) को आगामी प्रदर्शनी में सम्मानित किया जाएगा।
इस रचनात्मक पहल का उद्देश्य प्लास्टिक के उपयोग को कम करके प्रकृति के प्रति जागरूकता को बढ़ाना था।इस अवसर पर बच्चों को स्टेशनरी का सामान एवं बिस्किट वितरित किए गए तथा विद्यालय की अध्यापिकाओं को सम्मानित भी किया गया।कार्यक्रम में नव दिशा अध्यक्ष दीपाली गुप्ता, विभा सक्सेना, रत्ना गुप्ता, कनक बरनवाल एवं शालिनी गुप्ता की गरिमामयी उपस्थिति रही।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें