सुरेश जाटव को करौली जाटव समाज का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया।

सुरेश जाटव को करौली जाटव समाज का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया।



जिला ब्यूरो चीफ विजय कुमार पांडेय,

हिण्डौन सिटी जिला करौली,


आज दिनांक 6-7-2025 को श्री सुरेश जाटव (करसौलिया) पुत्र श्री स्व.रामजीलाल जाटव निवासी भौदु का पुरा वार्ड नं 1 हिंडौनसिटी को जिला अध्यक्ष करौली के पद पर (मनोनीत) नियुक्त किया जाता है। जिसकी सहमति सिमिति के प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों और समस्त पधारें गणमान्य व्यक्तियों द्वारा लिया गया। इस मौके पर सिमिति के प्रदेश अध्यक्ष रमेश चन्द, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामकिशन साथा प्रदेश विधि सलाहकार किशोरी लाल प्रदेश प्रवक्ता नगेन्द्र कुमार प्रदेश महामंत्री मोहनसिंह सरपंच खेड़ला सहित क्षेत्र के जाटव समाज के पुर्व सरपंच रमेश चन्द रेवई , राजु कैलाश नगर, ज्ञानसिंह फौजी मुड़िया, राधेश्याम देवत, मुकेश जहाजिया, हरिचरण जहांजिया, रमेश बैरवा अध्यापक सपोटरा, धर्मसिंह पुर्व सरपंच बनकी , अशोक बाबुजी, धर्मसिंह अध्यापक, इन्द्रेश् पंचायत समिति सदस्य हिंडौनसिटी, पप्पू डोरावली पुर्व पंचायत समिति सदस्य, जगमोहन ठेकेदार कुतकपुर, अमरसिंह ठेकेदार, विजय सिंह ठेकेदार महावीर, जगदीश ठेकेदार कटकरियान का पुरा, राजकुमार देवत बाबु जी, मुकेश ठेकेदार निसुरा, टीकम अध्यापक RES, डॉ हेमेन्द्र ,सौरभ करसौलिया, पिन्टु जगरिया, करणसिंह हिंडौन, प्रकाश भोपरिया रेव ई, सहित जाटव समाज के प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाईज यूनियन के द्वारा सोनवर्षा कचहरी में विजयी जुलूस सह सभा का आयोजन किया गयापहली बार अपने हाथ से काम करनेवाले कामगारों की जीत हुई है।रत्नेश वर्मा

मोतिहारी रेलवे हेल्थ यूनिट के चिकित्सक डॉक्टर मनीष कुमार समस्तीपुर से आना-जाना करने और हमेशा अनुपस्थित रहने के कारण रेलवे कर्मचारी अशोक कुमार की मौत(सूत्र)

रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय मुख्यालय हाजीपुर में ईस्ट सेंट्रल रेलवे ईम्प्लाइज यूनियन (ECREU) के द्वारा मुख्यालय कर्मचारियों के विभिन्न समस्याएं के संबंध में दिया ज्ञापन