एयरपोर्ट को जमीन चाहिए तो उचित मुआवजा चाहिए
एयरपोर्ट को जमीन चाहिए तो उचित मुआवजा चाहिए
लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के विस्तार को लेकर एयरपोर्ट प्रशासन के द्वारा रहीमवाद भक्ति खेड़ा के किसानों की जमीन का अधिग्रहण का विवाद लंबे अंतराल से चल रहा है रहीमाबाद के किसानों का कहना है कि हमें सरकार को जमीन देने में कोई आपत्ति नहीं है मगर उचित मुआवजा मिलने के बाद ही जमीन दी जाएगी हमारे परिवार के भरण पोषण का एकमात्र सहारा मेरी जमीन है इसी जमीन से बच्चों की शिक्षा स्वास्थ्य शादी विवाह और दैनिक ज़रूरतें पूरी करते हैं खेती ही हमारे एक मात्र जीविका का सहारा है और उसे भी सरकार बिना मुआवजे का लेना चाहती है जिसे हम बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे और हमारा आंदोलन पिछले 10 महीने से चल रहा है हम लोग धरने पर बैठे हैं कोई भी जिम्मेदार अधिकारी वार्ता के लिए नहीं आया और जब तक हमें मुआवजा नहीं मिलेगा तब तक हम लोग अपनी जमीन खाली नहीं करेंगे एयरपोर्ट प्रशासन चाहता है की जमीन पर खेती ना हो और हम लोग खेती नहीं करेंगे तो खाएंगे क्या हम चाहते हैं कि शीघ्र ही समस्या का निराकरण हो और हम लोग अपने बच्चों की पढ़ाई लिखाई शादी विवाह जैसी अहम जिम्मेदारियां से वंचित हो रहे हैं हमें अपने परिवार के भविष्य की चिंता सता रही है हम सभी किसान इस समस्या का समाधान चाहते हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें