जटनंगला में किसान महा पंचायत की बैठक आयोजित, कृषकों की विभिन्न समस्याओं पर हुई चर्चा।

 जटनंगला में किसान महा पंचायत की बैठक आयोजित, कृषकों की विभिन्न समस्याओं पर हुई चर्चा।




जिला ब्यूरो चीफ विजय कुमार पांडेय,

हिण्डौन सिटी जिला करौली,


सूरौठ। अखिल भारतीय किसान महा पंचायत की जिला कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार को महाराजा सूरजमल उच्च माध्यमिक विद्यालय जटनंगला के प्रांगण में आयोजित हुई। किसान महा पंचायत के जिला अध्यक्ष भरत सिंह डागुर की अध्यक्षता में आयोजित जिला कार्यकारिणी की बैठक में सभी सदस्यों के साथ किसानों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। 

         किसान महा पंचायत के जिला महा मंत्री वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि बैठक में किसान महा पंचायत के सदस्यता अभियान, किसानों की समस्याओं को लेकर गांव गांव जाकर संपर्क करने की आवश्यकता पर बल दिया। महा पंचायत के संरक्षक पूरणमल जाटव एवं विजय सिंह डागुर ने बताया कि बैठक में लिए गए निर्णय की पालना में एमएसपी गारंटी पर विधेयक लोकसभा एवं विधानसभा में पारित कराने के लिए प्रधान मंत्री एवं मुख्य मंत्री के नाम ज्ञापन उप खण्ड अधिकारी हिण्डौन को 21 जुलाई को दिया जाएगा। इस अवसर पर संयोजक अमर सिंह नीमरोठ, उपाध्यक्ष जगदीश भांकर, वीरेंद्र सिंह, भूर सिंह गुर्जर, अमर सिंह बेनीवाल, रत्तीराम डागुर, लक्ष्मन सिंह सौंमली, परस राम डागुर, प्रवक्ता प्रमोद तिवाड़ी आदि ने किसनों की समस्याओं के निवारण हेतु अपने सुझाव व्यक्त किये।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाईज यूनियन के द्वारा सोनवर्षा कचहरी में विजयी जुलूस सह सभा का आयोजन किया गयापहली बार अपने हाथ से काम करनेवाले कामगारों की जीत हुई है।रत्नेश वर्मा

मोतिहारी रेलवे हेल्थ यूनिट के चिकित्सक डॉक्टर मनीष कुमार समस्तीपुर से आना-जाना करने और हमेशा अनुपस्थित रहने के कारण रेलवे कर्मचारी अशोक कुमार की मौत(सूत्र)

रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय मुख्यालय हाजीपुर में ईस्ट सेंट्रल रेलवे ईम्प्लाइज यूनियन (ECREU) के द्वारा मुख्यालय कर्मचारियों के विभिन्न समस्याएं के संबंध में दिया ज्ञापन