सावन तीज महोत्सव में झूला, व्यंजन और तीज क्वीन का जलवा-अग्रवाल महिला संघ द्वारा भव्य आयोजन

सावन तीज महोत्सव में झूला, व्यंजन और तीज क्वीन का जलवा-अग्रवाल महिला संघ द्वारा भव्य आयोजन







लखीमपुर। अग्रवाल महिला संघ द्वारा 20 जुलाई को श्री महाराजा अग्रसेन विद्या मंदिर, मारवाड़ी मंदिर प्रांगण में सावन तीज महोत्सव का भव्य और रंगारंग आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम संघ की अध्यक्ष श्रीमती पूनम मित्तल की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।


कार्यक्रम की शुरुआत तीज स्पेशल डांस परफॉर्मेंस से हुई, जिसे नूपुर अग्रवाल, पूजा अग्रवाल और चेतना अग्रवाल ने खूबसूरती से प्रस्तुत किया। उनकी प्रस्तुति ने कार्यक्रम को भावनात्मक और सांस्कृतिक रंगों से सराबोर कर दिया।


इसके बाद मैंगो डिश प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें मधु अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, पूजा गोयल, शिवांगी अग्रवाल एवं मधुर अग्रवाल सहित कई प्रतिभागियों ने भाग लिया। एक से बढ़कर एक स्वादिष्ट और आकर्षक मैंगो डिशेज़ सभी के आकर्षण का केंद्र रहीं।


विशेष आकर्षण रहा ‘कान्हा जी का झूला सजाओ’ प्रतियोगिता, जिसमें शुभी अग्रवाल, निक्की मित्तल, नीतू अग्रवाल, नीरू अग्रवाल, स्वीटी अग्रवाल, शालू डालमिया, वर्तिका अग्रवाल व किरण अग्रवाल ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने रचनात्मकता और पारंपरिक भावना का सुंदर समन्वय प्रस्तुत किया, जो दर्शकों के लिए अत्यंत सराहनीय रहा।


कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण ‘तीज क्वीन प्रतियोगिता’ रही, जिसमें महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों में रैंप वॉक करते हुए अपनी छवि को आत्मविश्वास से प्रस्तुत किया। इस प्रतियोगिता की विजेता रहीं — पूजा अग्रवाल तीज ।

queen प्रतियोगिता श्रीमती अरुणा अग्रवाल और डॉक्टर रुचिका अग्रवाल के द्वारा संपन्न करवाई गई।

प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका निभाई__ कविता अग्रवाल, लता अग्रवाल 


मनोरंजन के लिए होज़ी गेम्स और लकी ड्रा का भी आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और कई प्रतिभागियों ने आकर्षक पुरस्कार प्राप्त किए।


सावन का झूला, स्वादिष्ट व्यंजन और पारंपरिक राखी एवं तीज की खरीदारी ने मेले को जीवंत और यादगार बना दिया।


इस अवसर पर अग्रवाल महिला संघ की अध्यक्ष, कार्यकारिणी सदस्यगण एवं संघ की अनेक सदस्याएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं। सभी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाईज यूनियन के द्वारा सोनवर्षा कचहरी में विजयी जुलूस सह सभा का आयोजन किया गयापहली बार अपने हाथ से काम करनेवाले कामगारों की जीत हुई है।रत्नेश वर्मा

मोतिहारी रेलवे हेल्थ यूनिट के चिकित्सक डॉक्टर मनीष कुमार समस्तीपुर से आना-जाना करने और हमेशा अनुपस्थित रहने के कारण रेलवे कर्मचारी अशोक कुमार की मौत(सूत्र)

रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय मुख्यालय हाजीपुर में ईस्ट सेंट्रल रेलवे ईम्प्लाइज यूनियन (ECREU) के द्वारा मुख्यालय कर्मचारियों के विभिन्न समस्याएं के संबंध में दिया ज्ञापन