हरियाली तीज पर इनर व्हील क्लब ऑफ लखीमपुर नव दिशा ने दिखाई मानवीय संवेदना
हरियाली तीज पर इनर व्हील क्लब ऑफ लखीमपुर नव दिशा ने दिखाई मानवीय संवेदना
लखीमपुर, 27 जुलाई।
हरियाली तीज के पावन अवसर पर इनर व्हील क्लब ऑफ लखीमपुर नव दिशा द्वारा एक सराहनीय पहल करते हुए ट्रांसजेंडर समुदाय की सदस्य करीना और सिमरन और उनकी सहयोगी को सुहाग की सामग्रियाँ भेंट की गईं। इसमें साड़ी, चुनरी, चूड़ी, बिंदी सहित अन्य पारंपरिक वस्त्र एवं सौंदर्य सामग्री शामिल थी।
यह मानवीय gesture पाकर किन्नर समुदाय अत्यंत प्रसन्न हुए और उन्होंने क्लब के इस प्रयास की सराहना की। इस अवसर पर क्लब की चार्टर प्रेसिडेंट कुमकुम गुप्ता, अध्यक्ष दीपाली गुप्ता, तनु गुप्ता, सरिका गुप्ता एवं अंशुल गुप्ता उपस्थित रहीं।
क्लब द्वारा किया गया यह कार्य समाज में समरसता और समानता का संदेश देता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें