इनर व्हील क्लब ऑफ लखीमपुर नव दिशा द्वारा वृक्षारोपण कर मनाया गया प्रकृति संरक्षण दिवस

इनर व्हील क्लब ऑफ लखीमपुर नव दिशा द्वारा वृक्षारोपण कर मनाया गया प्रकृति संरक्षण दिवस






28 जुलाई, को Inner Wheel Club of Lakhimpur Nav Disha (Distt-312) द्वारा Radha Kunj Vatika, Andesh Nagar में प्रकृति संरक्षण दिवस के उपलक्ष्य में भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।


इस अवसर पर बेलपत्र, आंवला, पीपल, पकरिया, जामुन एवं सहजन जैसे औषधीय और पर्यावरण-संवर्धक 50 पौधे रोपे गए। कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल हरियाली को बढ़ावा देना था, बल्कि समाज को प्रकृति के प्रति सजग और जिम्मेदार बनाना भी था।


कार्यक्रम में क्लब की अध्यक्षा दीपाली गुप्ता, जुबली जैन, कनक बरनवाल तथा सारिका गुप्ता, रचना शुक्ला की विशेष उपस्थिति रही। सभी सदस्यों ने पौधों की नियमित देखभाल एवं संरक्षण का संकल्प लिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाईज यूनियन के द्वारा सोनवर्षा कचहरी में विजयी जुलूस सह सभा का आयोजन किया गयापहली बार अपने हाथ से काम करनेवाले कामगारों की जीत हुई है।रत्नेश वर्मा

मोतिहारी रेलवे हेल्थ यूनिट के चिकित्सक डॉक्टर मनीष कुमार समस्तीपुर से आना-जाना करने और हमेशा अनुपस्थित रहने के कारण रेलवे कर्मचारी अशोक कुमार की मौत(सूत्र)

रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय मुख्यालय हाजीपुर में ईस्ट सेंट्रल रेलवे ईम्प्लाइज यूनियन (ECREU) के द्वारा मुख्यालय कर्मचारियों के विभिन्न समस्याएं के संबंध में दिया ज्ञापन