दस वर्षों क़े दौरान सिग्नल कर्मचारियों क़े रन ओवर से हुई मौत का रिकार्ड रेलवे बोर्ड द्वारा माँगा गया।

दस वर्षों क़े दौरान सिग्नल कर्मचारियों क़े रन ओवर से हुई मौत का रिकार्ड रेलवे बोर्ड द्वारा माँगा गया।








ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लांइज यूनियन क़े प्रयास से सभी को रक्षक डिभाइस उपलब्ध कराया जायेगा।



*ईस्ट सेंट्रल रेलवे इंप्लाईज यूनियन क़े जोनल जॉइंट सेक्रेटरी श्री रत्नेश वर्मा क़े द्वारा रेलवे बोर्ड क़े CEO सह अध्यक्ष महोदय को दिए गए पत्र संख्या :- ECREU/ZJS/16/2025 , दिनांक :-24/02 /2025   में पुरे देश में सिग्नल कर्मचारियों क़े लगातार रन - ओवर / मौत होने की घटना क़े वावजूद उन्हें रिस्क अल्लाउंस से बंचित रखने की बातें बताई गयी थी। इस पत्र की कॉपी 24--26/फ़रवरी -2025 को हुए AICCTU क़े दिल्ली कांफ्रेंस में I. R. E. F. क़े महासचिव कामरेड सर्वजीत सिंह जी को भी अंग्रेत्तर कार्यवाई हेतु दी गयी थी।ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लांइज यूनियन द्वारा रेलवे बोर्ड के समक्ष बार बार रेल ट्रैक पर कार्य करते हुए सिग्नल एवं टेलीकॉम विभाग के कर्मचारियों का रन ओवर होकर  प्राण गवाने के मुद्दे को प्रखरता से पत्राचार के माध्यम से उठाया जाता रहा तथा माननीय सांसद श्री सुदामा प्रसाद जी क़े द्वारा रेल कर्मियों क़े ड्यूटी क़े दौरान रन - ओवर होकर मौत हो जाने क़े मुद्दे को भारतीय संसद में उठाया जाता रहा। इसी क़े परिणामस्वरुप रेलवे बोर्ड बाध्य होकर कार्यवाई करते हुए इन्ही सब मुद्दों क़े स्थायी समाधान हेतु रेलवे क़े सभी जोन से ऐसे एस• & टी• कर्मियों का ड्यूटी क़े दौरान हुए सभी रन ओवर केस में हुए मौत क़े संबंध में पिछले दस (10) वर्षों का आंकड़ा मांगा  है। वर्ष :-2015 से वर्ष - 2025 क़े जून माह तक क़े आंकड़े दिए जाने हैं। इन सभी रन ओवर हादसों क़े दस वर्षों क़े रिकार्ड को  जुलाई -2025 में ही भेज देना है, ताकि रेलवे बोर्ड आगे की कार्यवाई प्रारम्भ कर सके।श्री रत्नेश वर्मा क़े द्वारा बताया गया की रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली क़े द्वारा जारी इसी पत्र में पुरे दस वर्षों क़े दौरान हुए सिग्नल स्टॉफ क़े रन ओवर केस क़े अलावे सभी रेलवे क़े जोन से रक्षक डिभाइस यानि जीवन रक्षक यंत्र क़े बनते जाने, उत्पादन आदि से सम्बंधित विस्तृत रिपोर्ट भी मसँगी गयी है। ट्रेक पर या ट्रेक क्षेत्र में काम करनेवाले सभी रेल कर्मियों को जीवन रक्षक यन्त्र देने क़े लिए ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लांइज यूनियन लगातार प्रयास कर रही है, और सभी को दिलवाने क़े लिए कृतसंकल्पीत है। उन्होंने आशा ब्यक्त की कि बहुत जल्द ही रेलवे बोर्ड क़े सभी आदेशों का पालन करके सिग्नल विभाग में आठ घंटा ड्यूटी रोस्टर, नाईट फेलियर गैग आदि बनाया जाएगा। सिग्नल कर्मचारी को सेफ्टी शु, जैकेट, रेनकोट आदि भी समय पर उपलब्ध कराया जायेगा।*

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाईज यूनियन के द्वारा सोनवर्षा कचहरी में विजयी जुलूस सह सभा का आयोजन किया गयापहली बार अपने हाथ से काम करनेवाले कामगारों की जीत हुई है।रत्नेश वर्मा

मोतिहारी रेलवे हेल्थ यूनिट के चिकित्सक डॉक्टर मनीष कुमार समस्तीपुर से आना-जाना करने और हमेशा अनुपस्थित रहने के कारण रेलवे कर्मचारी अशोक कुमार की मौत(सूत्र)

रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय मुख्यालय हाजीपुर में ईस्ट सेंट्रल रेलवे ईम्प्लाइज यूनियन (ECREU) के द्वारा मुख्यालय कर्मचारियों के विभिन्न समस्याएं के संबंध में दिया ज्ञापन